अनन्या पांडे - पंकज और निधि
चौथे दिन का लास्ट सेकंड शो पंकज और निधि का रहा और उनकी शो स्टॉपर अनन्या पांडे रहीं। अनन्या यहां फ्लोरल एम्ब्रॉयडेड ब्लेजर में नजर आईं। पंकज और निधि ने अपने कलेक्शन 'Solaris' में हाई वेस्टेड पैंट्स, पेंसिल स्कर्ट्स और कॉन्टेंपररी जैकेट्स शोकेस किए।