हेमा मालिनी के एक फोन कॉल ने बर्बाद कर दी थी शाहरुख़ खान की सुहागरात, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ था?

Published : Oct 15, 2022, 08:37 AM ISTUpdated : Oct 15, 2022, 04:20 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन हेमा मालिनी (Hema Malini)  74 साल की होने जा रही हैं। 16 अक्टूबर 1948 को जन्मी हेमा मालिनी एक्ट्रेस तो हैं ही, डायरेक्टर भी हैं। और डायरेक्टर के तौर पर उन्होंने शाहरुख़ खान और गौरी खान की सुहागरात बर्बाद कर दी थी। जी हां, ऐसा तब हुआ था, जब वे फिल्म 'दिल आशना है' बना रही थीं। आइए आपको बताते हैं पूरा किस्सा...

PREV
16
हेमा मालिनी के एक फोन कॉल ने बर्बाद कर दी थी शाहरुख़ खान की सुहागरात, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ था?

शाहरुख़ खान ने 25 अक्टूबर 1991 को गौरी छिब्बर से शादी की थी। लेकिन शादी की रस्में होते ही शाहरुख़ के पास हेमा मालिनी का फोन आया और उन्हें तुरंत ही फिल्म 'दिल आशना है'  की शूटिंग के लिए दिल्ली से मुंबई पहुंचने के लिए कहा।

26

चूंकि शाहरुख़ खान उस समय स्ट्रगल कर रहे थे। इसलिए वे बिना देरी किए मुंबई पहुंच गए। साथ में गौरी को भी ले गए, यह सोचकर कि इसी बहाने उनकी मुलाक़ात भी हेमा मालिनी से हो जाएगी। लेकिन जब शाहरुख़ और गौरी फिल्म के सेट पर पहुंचे, तब वहां हेमा मालिनी मौजूद नही थीं।

36

शाहरुख़ खान ने फिल्म के सेट पर मौजूद असिस्टेंट डायरेक्टर्स से पूछा कि हेमा मालिनी कब तक आएंगी? जवाब मिला जल्दी ही आ जाएंगी। इसके बाद शाहरुख़ मेकअप रूम में ही बैठकर हेमा मालिनी का इंतजार करने लगे।

46

रात करीब 11 बजे शाहरुख़ ने गौरी को मेकअप रूम में ही छोड़ा और खुद सेट पर चले गए। उन्होंने रात में 2 बजे तक शूटिंग की। लेकिन हेमा मालिनी अब तक भी नहीं आई थीं। इसके बाद शाहरुख़ मेकअप रूम में चले गए। वहां जाकर देखा तो शादी के जोड़े में गहनों से लदी गौरी कुर्सी पर बैठे-बैठे सो चुकी थीं। 

56

'दिल आशना है' वह पहली फिल्म थी, जो शाहरुख़ खान ने सबसे पहले साइन की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फीस के तौर पर लगभग 50 हजार रुपए मिले थे।

Recommended Stories