मुंबई. देशभर में कोरोना का कहर जारी है। इसके आमजन ही नहीं हैं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी परेशान हैं। रोजाना हजारों लोगों की मौत हो रही है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड के कई सेलेब्स इस वायरस की चपेट में आए। कई तो दुनिया को अलविदा कह गए लेकिन कईयों ने कोरोना से जंग। इन्हीं में से एक है 57 साल के गोविंदा (Govinda)। हाल ही में एक इंटरव्यू में गोविंदा ने अपनी रिकवरी स्टोरी बताते हुए अपने फैंस को कई ऐसे जरूरी टिप्स बताए हैं, जो कोरोनावायरस से ठीक होने के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। आपको बता दें कि कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले गोविंदा लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर है।