गुल पनाग (Gul Panag) की रियल लाइफ की बात करें तो वो काफी बिंदास और बाइक लवर हैं। 13 मार्च 2011 को उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड ऋषि अत्री से शादी की थी। वो अपनी शादी में इस अंदाज में पहुंचीं कि सभी देखते रह गए थे। दरअसल, गुल शादी करने के लिए कार या हेलीकॉप्टर से नहीं बल्कि बुलेट से पहुंची थीं।