Gul Panag Birthday: 39 साल की उम्र में मां बनी थी ये एक्ट्रेस, दूल्हे के साथ बुलेट पर पहुंची थी शादी करने

मुंबई। फिल्म धूप और डोर में काम कर चुकी एक्ट्रेस गुल पनाग (Gul Panag) 43 साल की हो गई हैं। 3 जनवरी, 1979 को चंडीगढ़ में पैदा हुईं गुल पनाग का असली नाम गुलकीरत कौर पनाग है। गुल पनाग के पिता इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल रह चुके हैं। गुल को बुलेट चलाने का काफी शौक है और यही वजह है कि वो अपनी शादी में पति के साथ बुलेट पर नजर आईं थीं। बता दें कि गुल पनाग ने 10 साल पहले 2011 में शादी की थी। शादी के 7 साल बाद 2018 में 39 साल की उम्र में गुल पनाग मां बनी थीं। गुल पनाग ने इनसे की शादी..

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2022 1:07 PM IST
17
Gul Panag Birthday: 39 साल की उम्र में मां बनी थी ये एक्ट्रेस, दूल्हे के साथ बुलेट पर पहुंची थी शादी करने

गुल पनाग (Gul Panag) ने साल 1999 में मिस इंडिया का टाइटल जीता था और मिस ब्यूटीफुल स्माइल का ताज भी अपने नाम नाम किया था। एक इंटरव्यू में गुल पनाग ने कहा था कि वे बिकिनी या किसी भी सेक्सी परिधान में उतनी ही आकर्षक लग सकती हूं जितनी कि नाइटी में, और यही एक कलाकार का काम है।

27

गुल पनाग (Gul Panag) की रियल लाइफ की बात करें तो वो काफी बिंदास और बाइक लवर हैं। 13 मार्च 2011 को उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड ऋषि अत्री से शादी की थी। वो अपनी शादी में इस अंदाज में पहुंचीं कि सभी देखते रह गए थे। दरअसल, गुल शादी करने के लिए कार या हेलीकॉप्टर से नहीं बल्कि बुलेट से पहुंची थीं। 

37

ये बुलेट 'शोले' के जय वीरू की स्टाइल वाली थी। एक मॉडर्न बहू के अवतार में गुल पनाग (Gul Panag) को इस तरह देख सभी हैरान रह गए थे। साल 2018 में उन्होंने ये खुलासा कर सभी को चौंका दिया था कि वो एक महीने के बेटे की मां हैं। गुल ने बताया था कि कैसे वे 39 साल की उम्र में मां बनी थीं।

47

39 साल की उम्र में मां बनकर सभी को चौंकाने वाली गुल पनाग (Gul Panag) केवल जमीन ही नहीं बल्कि हवाई यात्रा भी कर चुकी हैं। गुल पनाग फॉर्मूला ई रेस भी कर चुकी हैं। गुल ने स्पेन में Mahindra Racing all new M4Electro में रेसिंग की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी शेयर किए थे।

57

गुल पनाग (Gul Panag) एक्टिंग के अलावा राजनीति में भी हाथ आजमा चुकी हैं। साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में वो आम आदमी पार्टी की ओर से चंडीगढ़ से चुनाव लड़ीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। चंडीगढ़ सीट से बीजेपी की किरण खेर ने गुल पनाग को हराया था। 

67

गुल पनाग (Gul Panag) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म 'धूप' से की थी। इसके अलावा उन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था। गुल पनाग आखिरी बार वेब सीरिज 420 आईपीसी में नजर आई थीं। इसके अलावा वो रंगबाज फिरसे और पाताल लोक में भी नजर आ चुकी हैं। 

77

फिल्मों की बात करें तो गुल पनाग (Gul Panag) डोर, धूप, मनोरमा सिक्स फीट अंडर', 'हैलो', 'स्ट्रेट' और 'अब तक छप्पन 2', हैलो डार्लिंग, टर्निंग 30, अंबरसरिया और बायपास रोड जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। कुछ दिनों पहले गुल पनाग मनोज बाजपेयी के साथ वेबसीरीज 'द फैमिली मैन' में नजर आई थीं।
 

ये भी पढ़ें :

2 बच्चों के पिता पर आया Rashmika Mandanna का दिल, जानें किस पर दिल हार बैठी एक्ट्रेस

नाक में स्प्रे करती दिखी Kareena Kapoor, नए साल की पजामा पार्टी में वाइन गिलास लिए नजर आए Saif Ali Khan

Nana Patekar Birthday: इतने अमीर हैं फिर भी जीते हैं साधारण जिंदगी, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

New Year 2022: Sonam Kapoor ने पति संग लिपलॉक तो Shilpa Shetty ने कूदते-फंदते किया नए साल स्वागत

नए साल में इन Web Series के दूसरे सीजन का रहेगा बोलबाला, Panchayat से Asur तक में देखने मिलेगा ट्विस्ट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos