17 साल साथ रहे, दो बेटियों के पापा भी बने, अब फिल्ममेकर ने 54 की उम्र में की गर्लफ्रेंड से शादी

Published : May 25, 2022, 11:49 AM ISTUpdated : May 25, 2022, 03:30 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'स्कैम 1992' जैसी सुपरहिट वेबसीरीज देने वाले फिल्ममेकर हंसल मेहता ने लॉन्ग टाइम पार्टनर सफीना हुसैन से शादी कर ली है। इस बात की जानकारी खुद 54 साल के हंसल ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने अपने सिम्पल सी वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें भी शेयर की हैं। नीचे स्लाइड्स में देखें हंसल मेहता की इस दूसरी शादी की फोटो और जानिए कौन हैं उनकी पत्नी बनने वाली सफीना...

PREV
16
17 साल साथ रहे, दो बेटियों के पापा भी बने, अब फिल्ममेकर ने 54 की उम्र में की गर्लफ्रेंड से शादी

हंसल ने लिखा है, "17 साल बाद, दो बच्चों, अपने दो बेटों को बड़ा होते देखते और अपने-अपने सपनों का पीछा करते हुए हमने शादी करने का फैसला लिया। जैसे कि जिंदगी में हमेशा होता है, यह शादी भी अचानक और बिना किसी प्लानिंग के हो गई। आखिरकार प्यार बाकी सभी चीज़ों पर भारी पड़ता है और यही हुआ।"

26

हंसल और सफीना की शादी की फोटो देखें तो पाते हैं कि कपल ने न तो वेडिंग अटायर पहना है और न ही किसी तरह की सजावट ही दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों में जहां हंसल कैजुअल टी-शर्ट और डेनिम पहने दिखाई दे रहे हैं तो वहीं सफीना को पिंक कुर्ता और सलवार में देखा जा सकता है।

36

हंसल मेहता की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए फिल्म बिरादरी से उन्हें खूब बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं। डायरेक्टर संजय गुप्ता ने लिखा है, "कितनी खूबसूरत है। बधाई हो दोस्त। भगवान करे कि अब तक की जर्नी की तरह आगे भी खूबसूरत यात्रा मिले।" अभिनेता मनोज बाजपेयी ने लिखा है, "बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई दोनों को।"

46

राजकुमार राव बधाई देते हुए लिखते हैं, "बधाई मेरी पसंदीदा जोड़ी को। आप एक-दूसरे को पूरा करते हो। दोनों को ढेर सारा प्यार।" 'स्कैम 1992' में लीड रोल करने वाले प्रतीक गांधी ने पत्नी भामिनी ओझा को टैग करते हुए लिखा है, "यह बहुत प्यारी है। वैसे यह हमें प्रेरणा देती है और हम पर दबाव भी बनाती है।"

56

बात सफीना हुसैन की करें तो वे सामाजिक कार्यकर्ता और एजुकेट गर्ल्स नाम के नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन की फाउंडर हैं। वे एक्टर यूसुफ हुसैन की बेटी हैं, जो 'धूम', 'ओह माय गॉड', 'रईस' और 'दिल चाहता है' जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। युसूफ का कोरोना काल में 73 साल की उम्र में इंतकाल हो गया। सफीना और हंसल की दो बेटियां किमाया और रिहाना हैं।

66

यह हंसल मेहता की दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी 1989 में सुनीता से हुई थी। हालांकि, यह महज 11 साल ही चली थी। सुनीता से हंसल के दो बेटे जय और पल्लव हैं। जय मेहता फिल्म निर्देशक हैं।

और पढ़ें...

अक्षय कुमार ने फिर दिखाया बड़ा दिल, अब इस नेक काम के लिए दिए एक करोड़ रुपए

जब आधी रात अचानक कमरे में घुस आईं 7 साल बड़ी फराह खान, जानिए फिर करन जौहर ने क्या किया था?

43 की उम्र में दोबारा मां बनीं 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' की दया भाभी, भाई ने शेयर की खुशखबरी

18 साल बड़े एक्टर से शादी कर काजोल की भाभी बनेंगी 'द कपिल शर्मा शो' की भूरी? जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा

5 साल बाद फिर भारत आ रहे जस्टिन बीबर, जानिए कब और कहां करेंगे परफॉर्म, कितने का मिलेगा टिकट

भरी अदालत में 58 साल के सुपरस्टार को देख चिल्लाई फैन- आई लव यू! ये तुम्हारा बच्चा है

सलमान खान ने अपने जीजा को दिखाया बाहर का रास्ता, इस वजह से कहा- बेहतर होगा मेरी फिल्म छोड़ दो

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories