मेजर
'मेजर ( Major) फिल्म वास्तविक जीवन के हीरो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के लाइफ पर बेस्ड है। मेजर, फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे इस बहादुर सैनिक ने भारत के ताजमहल पैलेस मुंबई में घुसने वाले आतंकवादियों से पहले कई बंधकों की जान बचाई, इसके बाद वो शहीद हो गए था । इस मूवी में Adivi Sesh, सई मांजरेकर, शोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज, रेवती, मुरली शर्मा (Saiee Manjrekar, Sobhita Dhulipala, Prakash Raj, Revathi, Murali Sharma) ने भूमिकाएं निभाई हैं।