इस बीच, विजय वर्मा अगली बार आलिया भट्ट के प्रोडक्शन डेब्यू डार्लिंग्स (Alia Bhatt’s production debut Darlings ) में दिखाई देंगे। उनका आखिरी प्रोजेक्ट ऑडिबल का सैंडमैन हिंदी वर्जन था, जिसमें उन्होंने टाइटैनिक कैरेक्टर को आवाज दी थी, जिसे मॉर्फियस ( Morpheus) भी कहा जाता है।