2. सुस्वागतम (लव टूडे)
पवन के करियर की दूसरी फिल्म 'गोकुलामलो सीता' थी, जो तमिल फिल्म 'गोकुलाथिल सीथाई' की रीमेक थी। उनकी अगली फिल्म 'सुस्वागतम' भी तमिल फिल्म 'लव टुडे' की रीमेक थी। आखिरकार 1998 में उनकी चौथी फिल्म 'थोली प्रेमा' उनके करियर की पहली ओरिजिनल फिल्म थी। हालांकि, यहां भी रीमेक ने उनका साथ नहीं छोड़ा और 2001 में उनकी इस फिल्म की रीमेक हिंदी में तुषार और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' बनी।