Published : Feb 10, 2022, 04:28 PM ISTUpdated : Feb 10, 2022, 07:21 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क: हमारे बॉलीवुड (bollywood) में हर सिचुएशन के ऊपर गाना बना है और जब वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की बात हो, तो उससे रिलेटेड हर दिन के गाने बॉलीवुड में मिलते हैं। जैसा कि वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन प्रॉमिस डे (Promise Day 2022) मनाया जाता है। ऐसे में प्रॉमिस यानी कि वादा पर भी बॉलीवुड में कई फेमस गाने बनाए गए हैं। अगर आप इस प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर को कोई गाना डेडीकेट करना चाहते हैं, तो इन 10 गानों में से किसी एक गाने को उन्हें भेज सकते हैं और उनके इस दिन को और खास बना सकते हैं...
स्व. मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर का हाथ की सफाई फिल्म का ये गाना जिसने भी सुना वो इसका दीवाना हो गया। सालों बाद भी ये गाना कपल्स की फेवरेट लिस्ट में होता है।
अगर प्रॉमिस डे पर आपका पार्टनर आपसे दूर है, तो आप उन्हें ये गाना डेडीकेट कर सकते हैं। जिसके वर्डिंग कुछ इस प्रकार है-
'जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा, रोके जमाना चाहे रोके खुदाई तुमको आना पड़ेगा।' जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और दिग्गज एक्ट्रेस राखी पर फिल्माया गया गाना 'कसमे वादे निभाएंगे हम मिलते रहेंगे जनम-जनम' भी प्रॉमिस डे पर एक सही गाना हो सकता है।
अगर आपका पार्टनर आपसे नाराज है, तो आप उन्हें ये सॉग डेडीकेट कर उसे अपने प्यार का वादा याद करवा सकते हैं। 'क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा, भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें, वो दिन जिन्दगी का आखिरी दिन होगा।'
1971 में आई फिल्म कारवाँ का गाना आज भी बॉलीवुड के फेमस गानों में से एक है। जिसके वर्डिंग कुछ ऐसे हैं-
'कितना प्यारा वादा है इन मतवाली आंखों का
इस मस्ती में सूझे ना, क्या कर डालूं हाल मोहे संभाल
ओ साथिया, ओ बेलिया'