गैराज में मौजूद है कई लग्जरी कारें
रणवीर सिंह के गैराज में कई लग्जरी कारें हैं। उनके पास लैंड क्रूजर प्राडो, रेंज रोवर वोग, ऐस्टन मार्टिन रैपिड एस, मर्सिडीज़ बेंज जीएलएस, जैगवार एक्सजेएल और मारुति सुजुकी सियाज कारें हैं। रणवीर सिंह के पास 3 करोड़ की लैम्बोर्गिनी कार भी है।