हेमा मालिनी ने जब अपनी लाइफ में पति धर्मेन्द्र की गैरमौजूदगी को लेकर कही ये बात

मुंबई। हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेन्द्र (Dharmendra) की शादी को 40 साल से ज्यादा हो चुके हैं। दरअसल, हेमा और धर्मेन्द्र की शादी की खबरें इसलिए भी सुर्खियों में रहीं क्योंकि जब धर्मेन्द्र हेमा मालिनी के प्यार में पड़े तो उस दौरान वो न सिर्फ शादीशुदा थे बल्कि 4 बच्चों के पिता भी थे। धर्मेन्द्र, हेमा के प्यार में इस कदर दीवाने थे कि वो सनी देओल की मां और बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी करना चाहते थे। हालांकि जब पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) ने तलाक देने से मना कर दिया तो उन्होंने धर्म बदलकर हेमा से दूसरी शादी कर ली। 3 साल पहले यानी 2018 में हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान पति धर्मेन्द्र और अपनी जिंदगी को लेकर काफी कुछ कहा था।

Asianet News Hindi | Published : Apr 13, 2021 10:04 AM IST / Updated: Apr 13 2021, 03:37 PM IST
114
हेमा मालिनी ने जब अपनी लाइफ में पति धर्मेन्द्र की गैरमौजूदगी को लेकर कही ये बात

हेमा मालिनी ने 2018 में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी के कुछ पहलुओं के बारे में दिल खोलकर बात की थी। जब हेमा से पूछा गया कि क्या वो खुश हैं, तो उन्होंने कहा था- मैं ये तो नहीं कहूंगी कि सबकुछ परफेक्ट है। क्योंकि हर शख्स को हमेशा अपनी जिंदगी से सबकुछ नहीं मिलता है। 

214

हेमा मालिनी ने आगे कहा था- मुझे वो सब कुछ नहीं मिला, जो मुझे चाहिए था। लेकिन जो चीज मेरे पास नहीं थीं, उसे मिस करने का मौका मैंने खुद को कभी दिया ही नहीं। मेरे पास दो बेटियां हैं। मैंने अपने जिंदगी के 30 साल उनके साथ गुजारे हैं। उनको स्कूल ले जाना, होमवर्क कराना, बाल बनाना, उनके नखरे उठाने के साथ ही मैंने अपना भी बचपन दोबारा जिया है। 
 

314

हेमा मालिनी के मुताबिक, मैंने अपने पति की कंपनी ज्यादा एक्स्पेक्ट की थी। मुझे लगता था कि हम अक्सर साथ रहेंगे। हालांकि मुझे अब तक वो कमी महसूस नहीं हुई। वो मुझे पागलों की तरह प्यार करते हैं। जब मैं उनकी मेरे लिए फीलिंग्स के बारे में सोचती हूं, तो सब कुछ सही लगता है, यहां तक कि उनकी गैरमौजूदगी भी।

414

वहीं, एक अन्य इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने धर्मेद्र से शादी करने के फैसले के बारे में बात की थी। हेमा ने कहा था- मैं और धर्मेंद्र आज भी एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं। जिस दिन मैंने धरम जी को देखा था, तभी समझ गई थी कि वो मेरे लिए ही बने हैं। मैं उनके साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहती हूं।

514

हेमा मालनी के मुताबिक, वो जानती थीं कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा हैं लेकिन उनके साथ पहली मुलाकात के बाद ही वह उन्हें दिल दे बैठी थीं। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के रिश्ते के बारे में हेमा ने कहा था कि वह कभी नहीं चाहती थीं कि वो दोनों अलग हों।

614

वहीं हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी से अपनी ट्यूनिंग को लेकर बात करते हुए कहा था- मैं किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती। उन्होंने मेरे और मेरी बेटियों (ईशा देओल और अहाना देओल) के लिए लिए जो किया, मैं उसमें खुश हूं। उन्होंने एक पिता का किरदार अच्छी तरह निभाया है। 

714

हेमा मालिनी ने कहा था- मैंने कभी उनकी पहली पत्नी प्रकाश के बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं। यहां तक कि मेरी दोनों बेटियां भी उनके फैमिली मेंबर्स की बहुत इज्जत करती हैं। 

814

बता दें कि धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी ने 2 मई 1980 को शादी की थी। धर्मेंद्र-हेमा की पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर के दौरान 1965 में हुई थी। तब तक धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में सुपर स्टार के तौर पर स्थापित हो चुके थे और हेमा एक ही फिल्म (सपनों के सौदागर 1968) में अभिनय कर पाई थीं, जो फ्लॉप रही थी। 
 

914

लेकिन धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होने लगे। धर्मेंद्र, हेमा की अदाओं के इतने दीवाने हो गए थे कि उनके आसपास भी किसी को फटकने नहीं देते थे। दोनों की नजदीकियां फिल्म 'शोले' (1975) की शूटिंग के दौरान बढ़ी और 1980 में दोनों ने शादी कर ली। बता दें कि ये वो वक्त था जब धर्मेंद्र की शादी हो चुकी थी। उन्होंने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी। ​

1014

एक रियलटी शो में हेमा ने एक सवाल के जवाब में बताया था, "जब नासिक में फिल्म 'प्रतिज्ञा' की शूटिंग चल रही थी, तब धर्मेंद्र को मैंने 'मैं जट यमला पहला दीवाना' गाने पर डांस करते देखा, उनका वह डांस देख मैं उन पर पूरी तरह से फिदा हो गई थी।"
 

1114

हेमा की साउथ इंडियन फैमिली इस प्यार से बिल्कुल खुश नहीं थी। एक तो धर्मेंद्र पंजाबी थे दूसरा वह पहले से ही शादीशुदा थे। इस वजह से उन्हें हेमा से चोरी छिपे मिलना पड़ता था। कई बार हेमा के परिवार से कोई न कोई शूटिंग सेट पर भी आ जाता, इसलिए मिलना और मुश्किल हो जाता था। वे दोनों शूटिंग के बाद बाहर भी नहीं मिल पाते थे।

1214

जब धर्मेन्द्र और हेमा-मालिनी की शादी हुई, उस समय हेमा मालिनी हिंदी फिल्मों की नंबर वन हीरोइन थीं। उनकी फिल्मों के लाखों-करोड़ों दीवाने थे। धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी ने शादी से पहले एक दर्जन से भी अधिक फिल्मों में साथ में काम किया। धर्मेन्द्र पहले से ही विवाहित थे, लेकिन वह ड्रीमगर्ल के लिए सारे बंधन तोड़कर आगे बढ़ गए। यह वह दौर था जब धर्मेन्द्र की बेटी की भी शादी हो चुकी थी और बड़े बेटे सनी देओल फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे थे।
 

1314

कुछ ही समय में धर्मेन्द्र, हेमा के परिवार से इतने घुल-मिल गए कि हेमा की मां जया और पिता वी. एस. रामानुजम चक्रवर्ती अक्सर उन्हें डिनर पर बुलाने लगे, लेकिन जब हेमा ने धर्मेन्द्र के साथ अपने रिश्ते की बात अपनी मां को बताई तो वह बेहद नाराज हुईं। हेमा मालिनी का हाथ मांगने वालों की कोई कमी नहीं थी। बॉलीवुड में जितेंद्र और संजीव कुमार जैसे कुंवारे और सफल हीरो हेमा से शादी करने को उत्सुक थे। खुद हेमा मालिनी की मां को संजीव कुमार बेहद पसंद थे।

1414

बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स की शादी बेहद सादे अंदाज में हुई। दूल्हे धर्मेन्द्र न तो बारात लेकर आए और न घोड़े पर सवार हुए, लेकिन दुल्हन के बंगले पर कर्नाटक संगीत गूंज रहा था। पुरोहितों ने पूरे विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया। विवाह होने के बाद जो मेहमान आए थे उन्हें परंपरा के अनुसार केले के पत्ते पर भोजन कराया गया। उपमा, चावल, रसम और सांभर परोसे गए थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos