लंबे कुर्ते-दाढ़ीवाले लोग देख बेहद डर गई थीं हेमा मालिनी, एक्ट्रेस ने सुनाया अफगानिस्तान का डरावना एक्सपीरियंस

मुंबई। भारत का पड़ोसी देश अफगानिस्तान (Afghanistan) फिलहाल बेहद मुश्किल हालातों से गुजर रहा है। आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) ने वहां पूरी तरह कब्जा कर लिया है, जिसके डर से लोग देश छोड़ कर सुरक्षित ठिकानों की ओर भाग रहे हैं। अफगानिस्तान के हालात बद से बदतर हो चुके हैं और आए दिन वहां से आ रहीं तस्वीरें बेहद डरावनी हैं। इसी बीच, हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भी अफगानिस्तान के हालातों पर अपनी बात कही है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अफगानिस्तान के अपने डरावने एक्सपीरियंस को भी बयां किया।  

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2021 11:17 AM IST

18
लंबे कुर्ते-दाढ़ीवाले लोग देख बेहद डर गई थीं हेमा मालिनी, एक्ट्रेस ने सुनाया अफगानिस्तान का डरावना एक्सपीरियंस

बता दें कि हेमा मालिनी ने साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म 'धर्मात्मा' की शूटिंग  अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में की थी। इस फिल्म में उनके हीरो एक्टर फिरोज खान थे। इस मूवी में हेमा मालिनी बेहद खूबसूरत लगी थीं। 

28

हेमा मालिनी ने अफगानिस्तान के ताजा हालातों को देखते हुए कहा- वहां जो कुछ भी हो रहा है उसे देखकर और देश से भागते हुए लोगों की तस्वीरें देख  बहुत दुख हो रहा है। एयरपोर्ट पर वो भीड़ वाकई में बेहद डराने वाली है।

38

हेमा मालिनी के मुताबिक, जब हम शूटिंग के लिए काबुल गए थे तो वो बेहद सुंदर था। हम काबुल हवाई अड्डे पर उतरे थे और वहीं पास के एक होटल में रुके थे। फिर हमने बामियान और बंद-ए-अमीर जैसी जगहों पर फिल्म की शूटिंग की। 
 

48

वहां से लौटते वक्त कई बार हमें लंबे कुर्तों और दाढ़ी वाले लोग दिखते थे, जो बिल्कुल इन तालिबानियों की तरह ही लगते थे। उस समय अफगानिस्तान में सोवियत रूस भी पावर में था। 

58

शूटिंग के बाद एक दिन जब हम खैबर दर्रा से गुजर रहे थे तो उस वक्त मेरे पापा भी मेरे साथ थे। वो मुझे बता रहे थे कि हम लोगों ने ये सबकुछ इतिहास की किताबों में पढ़ा है। हालांकि, उस वक्त वहां डर जैसा माहौल बिल्कुल नहीं था।
 

68

हेमा मालिनी ने आगे बताया- एक बार हम लोग शूटिंग से लौट रहे थे और काफी भूख लगी थी। इसके लिए वहां सड़क किनारे एक ढाबे पर रुके। हालांकि, वो ढाबा नॉनवेज था और हम शाकाहारी, इसलिए हम पहले ही अपने साथ रोटी लेकर गए थे। फिर हमने प्याज के साथ वहां खाना खाया था। 

78

हेमा मालिनी के मुताबिक, इस दौरान मैंने फिर से लंबे कुर्तों और दाढ़ी वाले लोगों को वहां देखा। वो शक्ल और पहनावे से ही बेहद डरावने दिख रहे थे। उनमें से ज्यादातर काबुलीवाला की तरह लग रहे थे। 
 

88

बता दें कि 25 जुलाई, 1975 को रिलीज हुई हेमा मालिनी की फिल्म 'धर्मात्मा' ने उस दौर में करीब ढाई करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इस फिल्म के गाने क्या खूब लगती हो, तेरे चेहरे में वो जादू है और तुमने किसी से कभी प्यार किया है, बेहद हिट हुए थे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos