नाम : मीनाक्षी शेषाद्रि
किरदार : राधा माथुर
56 साल की हो चुकीं मीनाक्षी शेषाद्रि अब फिल्मों से दूर गृहस्थ जीवन जी रही हैं। उनकी आखिरी रिलीज 1996 में आई 'घातक' थी, जिसमें उन्होंने गौरी का किरदार निभाया था। इन दिनों वे फिल्मों से दूर अपने पति हरीश मैसूर और बच्चों (केंद्रा और जोश) के साथ अमेरिका के टेक्सास में रह रही हैं।