Published : Sep 27, 2019, 04:54 PM ISTUpdated : Sep 27, 2019, 04:55 PM IST
मुंबई. अक्षय कुमार की मोस्टअवेटेड फिल्म 'हाउसफुल 4' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, कृति सेनन और पूजा हेगड़े ने लीड रोल प्ले किया है। अगर ट्रेलर की बात की जाए तो इसमें अक्षय, रितेश और बॉबी पत्नियों को लेकर कंफ्यूज दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का इवेंट रखा गया था, जिसमें मूवी की पूरी स्टारकास्ट नजर आई। इसकी कुछ फोटोज भी फिल्म के किरदारों के लुक में सामने आई है।
इस दौरान बॉबी देओल थोड़े से परेशान नजर आए। दरअसल, इवेंट में एक्टर ने फिल्म के किरदार की योद्धा की ड्रेस पहनी थी, जिसमें ड्रेस हैवी होने के कारण वे थोडे गर्मी के कारण परेशान नजर आए। ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने बताया भी था कि वे सभी इतनी गर्मी में ऐसी ड्रेस पहनकर घूम रहे हैं।
26
इसके साथ ही फोटो में अक्षय कुमार को कृति सेनन और पूजा हेगड़े KISS करते हुए भी नजर आई थीं। इस दौरान रितेश देशमुख भी उनके सिर पर KISS करते दिखे।
36
बहरहाल, 'हाउसफुल 4' के ट्रेलर को फैंस से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म को दिवाली का फायदा मिलेगा और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर सकती है।
46
इस फिल्म का डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया है और इसे प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला ने किया है। बता दें, इससे पहले इस फिल्म का डायरेक्शन साजिद नाडियाडवाला ने ही किया है।
56
'हाउसफुल 4' का ट्रेलर भारत समेत चार देशों यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और दुबई में भी रिलीज किया गया है। मूवी को दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।