लिहाजा, मैंने इंडस्ट्री में अपने दोस्तों में शुमार कई एक्टर्स से बात की, लेकिन सभी ने कोई न कोई बहाना बना दिया। फाइनली, मैं सलमान के पास पहुंची। उसने बिना कोई सवाल-जवाब किए डांस नंबर करने के लिए हामी भर दी। उसने पूछा, 'शूटिंग कब करनी है और मुझे सेट पर कब आना है?'