Published : Jan 26, 2020, 05:36 PM ISTUpdated : Jan 29, 2020, 10:19 AM IST
मुंबई. ऋतिक रोशन की बड़ी बहन सुनैना रोशन 48 साल की हो गई हैं। सुनैन ने अपना बर्थडे मां पिंकी रोशन, चाची कंचन रोशन के साथ राजस्थान में मनाया। बेटी की बर्थडे की खुशी में ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने सतरंगी साफा और ब्लैक ड्रेस पहनकर घुंघरू गाने पर डांस किया। पिंकी ने डांस वाला वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। बता दें कि ऋतिक की मां की उम्र 65 साल है।
सुनैना रोशन ने अपने बर्थडे पर केक काटकर सबसे पहले मम्मी को खिलाया। इस मौके पर सुनैना बेहद खुश नजर आईं। पिंकी ने बेटी का लाड करते हुए बर्थडे विश किया।
26
ऋतिक की बहन सुनैना की दो शादियां हो चुकी हैं। पहली शादी आशीष सोनी से हुई थी लेकिन 2000 में ही उनका तलाक हो गया। आशीष से सुनैना की एक बेटी सुरानिका है। इसके बाद उन्होंने 2009 में बिजनेसमैन मोहन नाडार से दूसरी शादी की।
36
बता दें कि सुनैना कभी सरवाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ चुकी हैं। जब वो पिता के साथ फिल्म 'क्रेजी 4' की शूटिंग में साथ काम कर रही थीं तो उन्हें काफी ब्लीडिंग हुई थी। बाद में टेस्ट कराने पर पता चला कि उन्हें सरवाइकल कैंसर है।
46
कीमोथैरेपी के दौरान सुनैना के पूरे बाल झड़ गए थे। इसके चलते वो डिप्रेशन में भी चली गई थीं। उन्होंने परेशानी में और ज्यादा खाना शुरू कर दिया था और घरवालों से अलग रहने लग गई थीं।
56
बाद में उन्हें कैंसर के अलावा डायबिटीज, फैटी लीवर, हाइपरटेंशन, स्लीप एपनोइया, कार्डियक और सांस संबंधित दिक्कतें होने लगी थी।
66
अब सुनैना पूरी तरह बीमारियों से उबर चुकी हैं। वे डायरेक्शन की फील्ड में एक्टिव हैं और 'टु डैड विद लव' किताब भी लिख चुकी हैं।