डायरेक्टर फराह खान ने ऋतिक रोशन को फिल्म 'मैं हूं ना' (2004) ऑफर की थी। फिल्म में उन्हें शाहरुख़ खान के छोटे भाई लक्ष्मण का किरदार निभाना था। हालांकि, इससे पहले 'कभी ख़ुशी कभी गम' में एसआरके के छोटे भाई के रोल में नजर आए ऋतिक दोबारा वैसा ही किरदार नहीं निभाना चाहते थे, जिसके चलते उन्होंने फिल्म छोड़ दी। बॉक्स ऑफिस पर हिट रही इस फिल्म ने लगभग 36.20 करोड़ रुपए कमाए थे।