- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कभी SRK, कभी सलमान तो कभी आमिर, 10 साल खान्स ने मचाया तहलका, लेकिन 2017 से बुरा होता गया हाल
कभी SRK, कभी सलमान तो कभी आमिर, 10 साल खान्स ने मचाया तहलका, लेकिन 2017 से बुरा होता गया हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क. चार साल बाद लीड एक्टर के तौर पर वापसी करने जा रहे शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की 2023 में तीन फ़िल्में 'पठान' (Pathaan), 'जवान' (Jawan) और 'डंकी' (Dunki) रिलीज होंगी। वहीं, सलमान खान (Salman Khan) की दो फ़िल्में 'टाइगर 3'(Tiger 3) और 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi ka Bhai Kisi Ki Jaan) पर्दे पर आएंगी। सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार कोई खान सुपरस्टार साल की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म दे पाएगा? वैसे अगर पिछले 6 साल का रिकॉर्ड देखें तो किसी खान सुपरस्टार ने साल की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म नहीं दी है। कभी इस मामले में वे साउथ इंडियन तो कभी हॉलीवुड फिल्म से पीछे रह गए। इतना ही नहीं, कई बार तो वे बॉलीवुड की ही अन्य एक्टर की फिल्म से पिछड़ गए।हां, 2017 से पहले जरूर लगातार 10 साल तक टॉप पॉजिशन पर खान सुपरस्टार का ही कब्जा रहा था। आइए आपको बताते हैं बीते 16 साल की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म और उनके बीच खान सुपरस्टार्स के हाल के बारे में...

2022 में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म कन्नड़ सिनेमा की यश स्टारर 'KGF Chapter 2' रही। इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने लगभग 434.70 करोड़ रुपए कमाए। वैसे 2022 में शाहरुख़ खान और सलमान खान की कोई हिंदी फिल्म नहीं आई। लेकिन आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' जरूर रिलीज हुई थी, जो 58.73 करोड़ रुपए पर सिमट गई और लिस्ट में 19वें नंबर पर रही।
2021 में हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म का रिकॉर्ड हॉलीवुड फिल्म 'स्पाइडर मैन : नो वे होम' रही, जिसने लगभग 218 करोड़ रुपए कमाए। सलमान खान की दो फ़िल्में 'राधे' और 'अंतिम' 2021 में रिलीज हुई थीं, जिनमें से 'राधे' OTT प्लेटफॉर्म पर आई और 'अंतिम' बॉक्स ऑफिस पर महज 39.06 करोड़ रुपए कमाए थे।
2020 में हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म अजय देवगन ने दी थी। उनकी फिल्म 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' ने लगभग 279.55 करोड़ रुपए कमाए थे। यह वो साल था, जब तीनों खान में से किसी की भी फिल्म पर्दे पर रिलीज नहीं हुई थी।
2019 में हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स :एन्डगेम' लगभग 373.22 करोड़ रुपए कमाकर हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी थी। सलमान खान की दो फ़िल्में 'भारत' और 'दबंग 3' रिलीज हुई थीं और दोनों में से एक भी टॉप 4 में तक नहीं पहुंच पाई थी। दोनों फिल्मों का कलेक्शन क्रमशः लगभग 211.07 करोड़ और 146.11 करोड़ रुपए कमाए थे। आमिर-शाहरुख़ की कोई फिल्म नहीं आई थी।
2018 में रणबीर कपूर स्टारर 'संजू' हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म रही थी। इस फिल्म ने लगभग 342.53 करोड़ रुपए कमाए थे। इसी साल सलमान खान की 'रेस 3', आमिर खान की 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां' और शाहरुख़ खान की 'जीरो' रिलीज हुई थीं और इन फिल्मों ने क्रमशः लगभग 166.40 करोड़ रुपए , 151.19 करोड़ रुपए और 90.28 करोड़ रुपए कमाए थे। इनमें से एक भी टॉप 5 में तक नहीं पहुंच पाई थी।
2017 की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म प्रभास स्टारर 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' थी, जिसने लगभग 510 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस साल सलमान खान की दो फ़िल्में 'ट्यूबलाइट' और 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हुई थीं, जिनका कलेक्शन लगभग 119.26 करोड़ और 339.16 करोड़ रुपए कमाए थे। आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने 63.40 करोड़ रुपए और शाहरुख़ खान की दो फिल्मों 'रईस' और 'जब हैरी मेट सेजल' ने क्रमशः लगभग 137.51 करोड़ और 64.33 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
2016 में आमिर खान स्टारर 'दंगल' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही थी, जिसने 387.38 करोड़ रुपए कमाए थे। सलमान खान की भी एक फिल्म आई थी 'सुल्तान', जिसका कलेक्शन लगभग 300.45 करोड़ रुपए रहा था।शाहरुख़ खान की दो फ़िल्में 'फैन' और 'डियर जिंदगी' रिलीज हुई थीं, जिसका कलेक्शन क्रमशः लगभग 84.10 करोड़ और 68.16 करोड़ रुपए रहा था।
2015 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म सलमान खान ने दी थी, जो 'बजरंगी भाईजान' थी। इस फिल्म ने लगभग 320.34 करोड़ रुपए कमाए थे। सलमान खान की ही फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' तकरीबन 210 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ दूसरे नंबर पर रही थी। आमिर खान की कोई फिल्म नहीं आई थी, जबकि शाहरुख़ खान की एक फिल्म 'दिलवाले' रिलीज हुई थी, जिसने तकरीबन 148.72 करोड़ रुपए कमाए थे।
2014 आमिर खान स्टारर फिल्म 'पीके' ने सबसे ज्यादा कमाई की थी। इसका कलेक्शन लगभग 340.8 करोड़ रुपए रहा था। सलमान खान की दो फ़िल्में 'जय हो' और 'किक' रिलीज हुईं और दोनों का कलेक्शन क्रमशः करीब 116 करोड़ और 231.85 करोड़ रुपए रहा था। शाहरुख़ खान की एक फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' आई, जिसका कलेक्शन करीब 203 करोड़ रुपए रहा था।
2013 में आमिर खान की फिल्म 'धूम 3' तकरीबन 284.27 करोड़ रुपए हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म रही थी। इस साल सलमान खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। शाहरुख़ खान की एक फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' आई थी और इसका कलेक्शन लगभग 227.13 करोड़ रुपए रहा था।
2012 में सलमान खान स्टारर 'एक था टाइगर' सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी। इस फिल्म का कलेक्शन करीब 198.78 करोड़ रुपए रहा था। दूसरे नंबर पर भी सलमान खान की फही फिल्म 'दबंग 2' रही थी, जिसकी कमाई लगभग 155 करोड़ रुपए रही थी। आमिर खान की एक फिल्म 'तलाश' इस साल आई थी, जिसका कलेक्शन तकरीबन 93.40 करोड़ रुपए था। शाहरुख़ खान की भी एक फिल्म आई थी 'जब तक है जान' और इस फिल्म का कलेक्शन करीब 120.85 करोड़ रुपए हुआ था।
2011 में पहली और दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फ़िल्में सलमान खान की थीं। उनकी 'बॉडीगार्ड' लगभग 148.86 करोड़ रुपए कमाकर टॉप पर थी, जबकि दूसरे स्थान पर करीब 119.78 कमाने वाली 'रेडी थी। आमिर खान की कोई फिल्म नहीं आई थी। वहीं शाहरुख़ खान की दो फ़िल्में 'रा-वन' और 'डॉन 2' रिलीज हुई थीं और इन फिल्मों का कलेक्शन क्रमशः लगभग 114.29 करोड़ और 106.71 करोड़ रुपए रहा था।
2010 में हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म सलमान खान की 'दबंग' रही, जिसने लगभग 138.88 करोड़ रुपए कमाए थे। सलमान खान की एक अन्य फिल्म 'वीर' भी इस साल आई थी, जिसका कलेक्शन करीब 46 करोड़ रुपए रहा था। आमिर खान की एक्टर के तौर पर कोई फिल्म नहीं आई। शाहरुख़ खान की एक फिल्म 'माय नेम इज खान' रिलीज हुई, जिसका कलेक्शन तकरीबन 82.52 करोड़ रुपए रहा था।
2009 में '3 इडियट्स' हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म थी, जिसमें आमिर खान की मुख्य भूमिका थी। इस फिल्म ने लगभग 202.95 करोड़ रुपए कमाए थे। सलमान खान की तीन फ़िल्में 'वांटेड', 'मैं और मिसेज खन्ना' और 'लंदन ड्रीम्स' रिलीज हुईं और तीनों का कलेक्शन क्रमशः तकरीबन 60.24 करोड़, 7.40 करोड़ रुपए और 28.96 करोड़ रुपए कमाए थे। शाहरुख़ खान की एक फिल्म 'बिल्लू' आई थी, जिसका कलेक्शन करीब 22.92 करोड़ रुपए रहा था।
2008 में आमिर खान स्टार 'गजनी' 114 करोड़ रुपए कमाकर सबसे कमाऊ फिल्म बनी। इस साल सलमान खान की तीन फ़िल्में 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो', 'हीरोज' और 'युवराज' आईं और तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर क्रमशः लगभग 12.51 करोड़, 12.63 करोड़ और 16.89 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। शाहरुख़ खान की एक फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' आई, जिसका कलेक्शन करीब 84.68 करोड़ रुपए रहा था।
2007 में शाहरुख़ खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' लगभग 78.17 करोड़ रुपए की कमाई के साथ हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी। इस साल शाहरुख़ खान की एक अन्य फिल्म 'चक दे इंडिया' भी आई थी, जिसका कलेक्शन करीब 66.54 करोड़ रुपए रहा था।आमिर खान की एक फिल्म 'तारे जमीन पर' आई थी, जिसकी कमाई लगभग 61.83 करोड़ रुपए रही थी। सलमान खान की चार फ़िल्में 'सलाम-ए-इश्क', 'पार्टनर', 'मेरीगोल्ड' और 'सांवरिया' आईं और इसका कलेक्शन क्रमशः लगभग 22.68 करोड़, 60.05 करोड़, उपलब्ध नहीं और 20.92 करोड़ रुपए रहा था।
2006 में ऋतिक रोशन स्टारर 'धूम 2' हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म रही थी, जिसने लगभग 81.01 करोड़ रुपए कमाए थे। इस साल सलमान खान की तीन फ़िल्में 'शादी करके फंस गया यार', 'बाबुल' और 'जा-ए-मन' रिलीज हुईं। आमिर खान की दो फ़िल्में 'रंग दे बसंती' और 'फना' आई थीं। वहीं शाहरुख़ खान की भी दो फ़िल्में 'कभी अलविदा ना कहना' और 'डॉन' पर्दे तक पहुंची थीं।
और पढ़ें...
'मुझे मोटी और मनहूस कहा गया', सालों बाद छलका 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस का दर्द
कैसे बंटता है फिल्मों का प्रॉफिट? करन जौहर ने दर्द बयां करते कहा- 50% तो एक्टर्स ले जाते हैं
शाहरुख़ खान की 'पठान' को हिट कराने मेकर्स चल रहे यह दांव, ट्रेलर से पहले सामने आई बड़ी अपडेट
FLOP जान्हवी कपूर करेंगी साउथ सिनेमा में डेब्यू, लेकिन जितनी फीस मांग रहीं, वह कर देगी हैरान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।