- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 'मुझे मोटी और मनहूस कहा गया', सालों बाद छलका 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस का दर्द
'मुझे मोटी और मनहूस कहा गया', सालों बाद छलका 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस का दर्द
- FB
- TW
- Linkdin
बकौल शिल्पा, "कौन 'छैया छैया' हाथ से जाने देता। लेकिन हां, फराह खान इस गाने के साथ आईं और बोलीं कि वे मुझे इस गाने में कंसीडर कर रही हैं। लेकिन फिर उन्हें लगा कि मैं बहुत ज्यादा मोटी थी। इसलिए उन्होंने मलाइका (अरोड़ा) को चुन लिया।"
शिल्पा ने आगे कहा, "मुझे वाकई याद नहीं कि क्या मेरा वजन या मैं जैसी दिखती थी, उस पर फिल्म इंडस्ट्री में मेरी सफलता और दर्शकों से मिला प्यार निर्भर करता है। 90 के दशक में यह मायने नहीं रखता था। हमने एक साथ कई प्रोजेक्ट्स में काम में काम किया, चौबीसों घंटे काम किया और कई बदलाव देखे।"
शिल्पा शिरोड़कर ने TOI से बातचीत में यह भी कहा कि अगर वे आज के दौर में डेब्यू करतीं तो शायद उन्हें काम ही ना मिलता। वे कहती हैं, "अगर मैं आज के समय में डेब्यू करती, मुझे नहीं लगता कि मुझे काम मिलता। कल्पना कीजिए कि 90 के दशक में उन्होंने मुझे मोटी कहा। भगवान ही जानें कि आज के दौर में वे मुझे क्या कहते।"
शिल्पा ने बातचीत के दौरान बताया कि एक समय उन्हें मनहूस बताकर फिल्म इंडस्ट्री में खारिज किया जाने लगा था, उस वक्त मिथुन चक्रवर्ती ने उनकी मदद की थी।
बकौल शिल्पा, "मिथुन दा की वजह से मैं फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हूं। जब मैंने 'सौतन की बेटी' और बोनी कपूर की उस वक्त की 'जंगल' टाइटल वाली फिल्म खो दी तो इंडस्ट्री ने मुझे मनहूस कहकर खारिज कर दिया। दादा (मिथुन चक्रवर्ती) ने मुझे 'भ्रष्टाचार' में काम दिया और इस तरह मेरी फिल्म इंडस्ट्री में खूबसूरत शुरुआत हुई।"
53 शिल्पा शिरोड़कर को 'खुदा गवाह', 'आंखें', 'गोपी किशन' और 'हम' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वे तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोड़कर की बड़ी बहन हैं।
और पढ़ें...
कैसे बंटता है फिल्मों का प्रॉफिट? करन जौहर ने दर्द बयां करते कहा- 50% तो एक्टर्स ले जाते हैं
शाहरुख़ खान की 'पठान' को हिट कराने मेकर्स चल रहे यह दांव, ट्रेलर से पहले सामने आई बड़ी अपडेट
FLOP जान्हवी कपूर करेंगी साउथ सिनेमा में डेब्यू, लेकिन जितनी फीस मांग रहीं, वह कर देगी हैरान
300 रु. लेकर हीरो बनने आए यश के पास आज है इतने करोड़ की प्रॉपर्टी, जानिए कहां से कितना कमाते हैं?