ऋतिक-टाइगर की 'वॉर' ने पहले दिन ही बनाए ये 6 रिकॉर्ड, बनेगी सबसे तेज 100 करोड़ी फिल्म

मुंबई। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ 2 अक्टूबर को रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड बना लिए। ओपनिंग डे पर फिल्म का कलेक्शन 53.35 करोड़ रुपए रहा और इसके साथ ही फिल्म ने ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'भारत' (42.30 करोड़) के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इतना ही नहीं, वॉर ने अक्षय की मिशन मंगल (29.16 करोड़) और प्रभास की साहो (24.40 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं, ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म सबसे तेज 100 करोड़ी फिल्म भी बन जाएगी। 'वॉर' ने और भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं फिल्म के 6 ऐसे ही रिकॉर्ड। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2019 6:56 AM IST
16
ऋतिक-टाइगर की 'वॉर' ने पहले दिन ही बनाए ये 6 रिकॉर्ड, बनेगी सबसे तेज 100 करोड़ी फिल्म
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, वॉर पे पहले दिन 53.35 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही यह फर्स्ट डे अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई है।
26
पहले दिन कमाई की बात करें तो 'वॉर' ने 2019 में रिलीज हुई सलमान की भारत के अलावा, अक्षय की मिशन मंगल, प्रभास की साहो और करन जौहर की मल्टीस्टारर मूवी 'कलंक' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
36
ऋतिक और टाइगर की फिल्म 'वॉर' किसी नेशनल हॉलिडे पर रिलीज होने और उस दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। वॉर ने सलमान की 'भारत' को पीछे छोड़ दिया है।
46
वॉर, फर्स्ट डे कमाई के लिहाज से ऋतिक रोशन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। इससे पहले उनकी 'बैंग बैंग' ने 24 करोड़ का कलेक्शन किया था।
56
ऋतिक रोशन के साथ ही 'वॉर' पहले दिन की कमाई के लिहाज से टाइगर श्रॉफ के करियर की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले टाइगर की 'बागी 2' ने 25 करोड़ का कलेक्शन किया था।
66
'वॉर' यशराज बैनर की भी अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। इससे पहले यशराज फिल्म की 'सुल्तान' ने पहले दिन करीब 37 करोड़ की कमाई की थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos