Hug Day 2022: दिल वाले दुल्हनिया से लेकर तमाशा तक वो मूवी, जब गले लगते ही हीरो-हीरोइन को हुआ प्यार का एहसास

मुंबई. इन दिनों वैलेंटाइन वीक (valentine week) चल रहा है। प्यार के इस सप्ताह के छठे दिन यानी 12 फरवरी को हग डे (Hug Day) आता है। रोमांस से भरे इस मौसम में हर आशिक अपनी महबूबा को गले लगाने की तमन्ना रखता है। इसलिए कपल वैलेंटाइन डे मनाने से पहले एक दूसरे को गले लगाकर अपने रिश्ते को मजबूत करते हैं। एक दूसरे में प्यार का एहसास जताते हैं। बॉलीवुड की कई ऐसी मूवी हैं जहां हग यानी गले लगने के बाद हीरो-हीरोइन को एक दूसरे के लिए प्यार का एहसास होता है। या फिर गले लगकर अपने दर्द को बयां करते हैं। आइए देखते हैं बॉलीवुड की यादगार हग सीन्स....

Asianet News Hindi | / Updated: Feb 12 2022, 06:29 AM IST
18
Hug Day 2022: दिल वाले दुल्हनिया से लेकर तमाशा तक वो मूवी, जब गले लगते ही हीरो-हीरोइन को हुआ प्यार का एहसास

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कई ऐसी मूवी हैं जिसमें वो इमोशनल करने वाले हग करके सबकी आंखों में आंसू ला देते हैं। पहला नाम 'दिल वाले दुल्हनिया' मूवी का है। जिसमें वो काजोल (Kajol) को हग करके उनके अंदर प्यार की शिद्दत पैदा कर देते हैं।

28

वहीं, 'किंग' खान की दूसरी मूवी हैं 'मोहब्बतें'। इसमें शाहरुख और ऐश्वर्या राय एक दूसरे से मोहब्बत करते हैं। इस मूवी का एक गाना ही गले से लगाने को लेकर हैं। आज भी प्रेमी जोड़े इस गाने को गुनगुनाते हैं। वो गाना है, 'हम को हमी से चुरा लो, दिल में कहीं छुपा लो।'

38

रोमांस के बादशाह की अगली मूवी 'वीर जारा' है। इस मूवी में शाहरुख खान अपनी प्रेमिका प्रीति जिंटा से मिलने के लिए पाकिस्तान जाते हैं। ज़ारा के गले लगने का मतलब वीर के लिए दुनिया है क्योंकि यह दर्शाता है कि वह उससे कितना प्यार करती है। यह दृश्य आज भी कई दिलों पर राज करता है।

48

तमाशा मूवी में भी रणबीर और दीपिका के बीच गले लगने का एक सीन बेहद ही खास होता है। वेद और तारा पहले तो एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते हैं। लेकिन फिर दोनों प्यार में पड़ जाते हैं। लेकिन दोनों इसका इजहार नहीं करते हैं। एक सीन में जब दोनों गले लगते हैं तो खुद को रोक नहीं पाते अपने एहसास को बयां करने से।

58

'ये जवानी है दीवानी' मूवी में जब रणबीर और दीपिका अलग होते हैं। इस दौरान जब दोनों एक दूसरे को हग करते हैं तो उन्हें एहसास होता है कि एक दूसरे से वो कितना प्यार करते हैं। बाद में बन्नी (रणबीर कपूर) अपनी नैना (दीपिका पादुकोण) को प्रपोज करता है। 
 

68

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर (Kareena kapoor) की जब वी मेट में भी एक इमोशनल करने वाला हग सीन है। जब प्रेमी से धोखा खाने के बाद गीत (करीना) आदित्य के गले लगती है तो उसे ये एहसास होता है कि वो उनसे ही प्यार करती हैं।

78

रणबीर कपूर और नरगिस की मूवी 'रॉकस्टार' को भला कौन भूल सकता है। इस मूवी में रणबीर कपूर नरगिस से प्यार करते हैं। नरगिस एक्टर को गले लगने को कहती हैं। जब रणबीर उनके गले लगते हैं तो नरगिस को अपने प्यार का एहसास होता है।

88

संजय दत्त की मूवी मुन्ना भाई एमबीबीएस  तो जादू की झप्पी पर ही बनी है। जादू की झप्पी लेकर संजय दत्त ना सिर्फ मरीजों को ठीक कर देते हैं, बल्कि मूवी की हीरोइन ग्रेसी सिंह पर भी अपना जादू चला देते हैं।

और पढ़ें:

NAAGIN 6 में नजर आएंगी URVASHI DHOLAKIA, एकता कपूर ने 'कोमोलिका' पर फिर से जताया भरोसा

40 साल बाद गुजराती सिनेमा में Paresh Rawal की वापसी, 'Dear Father'का ट्रेलर आउट

Deepika Padukone और रणवीर सिंह प्यार में डूबे आए नजर, दीपिका के साथ Lip Lock करके एक्टर ने कही ये बात

Deepika Padukone के 10 सेक्सी लुक्स जो Gehraiyaan में हमें ले जाती हैं, एक ड्रेस में लग रही थी लाल मिर्ची

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos