वहीं, 'किंग' खान की दूसरी मूवी हैं 'मोहब्बतें'। इसमें शाहरुख और ऐश्वर्या राय एक दूसरे से मोहब्बत करते हैं। इस मूवी का एक गाना ही गले से लगाने को लेकर हैं। आज भी प्रेमी जोड़े इस गाने को गुनगुनाते हैं। वो गाना है, 'हम को हमी से चुरा लो, दिल में कहीं छुपा लो।'