Celebs Spotted: पति जेल में और खुद सुपर डांसर के सेट पर पहुंचीं शिल्पा शेट्टी, पहली बार चेहरे से गायब थी हंसी

मुंबई। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्न कंटेंट केस में पिछले कई दिनों से जेल में हैं। इसी बीच, शिल्पा शेट्टी बुधवार को डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर' चैप्टर 4 (Super Dancer) के सेट पर नजर आईं। दरअसल, सेट से शिल्पा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो वैनिटी वैन से उतरकर सेट की तरफ जा रही हैं। इस दौरान हरदम हंसने, खिलखिलाने वाली शिल्पा के चेहरे से हंसी गायब थी। सुपर डांसर के सेट पर शिल्पा हल्के नीले रंग और फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी पहने नजर आईं। शिल्पा के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2021 1:12 PM IST / Updated: Aug 18 2021, 06:44 PM IST
18
Celebs Spotted: पति जेल में और खुद सुपर डांसर के सेट पर पहुंचीं शिल्पा शेट्टी, पहली बार चेहरे से गायब थी हंसी

सुपर डांसर के सेट पर शिल्पा हल्के नीले रंग और फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी पहने नजर आईं। बता दें कि शिल्पा की बहन शमिता भी बिग बॉस की कंटेस्टेंट हैं।

28

अमीषा पटेल लंबे समय बाद मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं। इस दौरान उनके चेहरे पर गुस्सा झलक रहा था। अमीषा के कंधे पर एक पीला बैग भी था। 

38

बांद्रा में अपने जिम के बाहर पिलाटे सेशन के बाद सारा अली खान। बता दें कि सारा अली खान जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी।

48

बांद्रा के ऑलिव रेस्टोरेंट के बाहर लाली धवन और फ्रेंड्स के साथ डिनर के बाद स्पॉट हुईं नीतू कपूर। नीतू कपूर अक्सर अपनी फ्रेंड्स के साथ आउटिंग पर दिखती हैं। 

58

अपने जिम के बाहर पिलाटे सेशन के बाद कुछ यूं नजर आई श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर। बता दें कि खुशी भी फिल्मों में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं।

68

फिल्म 'बेल बॉटम' की एक्ट्रेस वाणी कपूर मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान वाणी ने अपना चेहरा ढंक रखा था। बेल बॉटम में वो अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी।

78

बांद्रा में अपने जिम के बाहर नजर आए वरुण धवन। वरुण आखिरी बार फिल्म कुली नंबर वन में दिखे थे। इसमें उनके साथ सारा अली खान थीं। हालांकि, फिल्म फ्लॉप हो गई थी।

88

मुंबई एयरपोर्ट के बाहर दिखे अरबाज खान। इस दौरान अरबाज ऑरेंज टी-शर्ट और जींस में नजर आए। उन्होंने अपने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos