अफगानिस्तान में बनी थी हेमा मालिनी की ये फिल्म, जब मेकर्स ने काबुल में उठाया इन 5 फिल्मों की शूटिंग का जोखिम

मुंबई। तालिबान (Taliban) ने 20 साल बाद एक बार फिर अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा कर लिया है। वहां से आ रहीं तस्वीरें बेहद डरावनी हैं। आतंकियों के खौफ से वहां के नागरिक अपने घर-बार, प्रॉपर्टी छोड़कर भाग रहे हैं। कबीलाई संस्कृति ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है। वैसे, इसी अफगानिस्तान में बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। अफगानिस्तान में शूट होने वाली पहली फिल्म थी धर्मात्मा (Dharmatma)। 1975 में रिलीज हुई इस फिल्म में हेमा मालिनी (Hema Malini) और फिरोज खान (Firoz Khan) ने लीड रोल निभाया था। इस मूवी को अफगानिस्तान की कई खूबसूरत जगहों पर फिल्माया गया था। धर्मात्मा के अलावा भी कई फिल्में हैं, जिन्हें अफगानिस्तान में शूट किया गया है। जानते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2021 7:42 AM IST / Updated: Aug 23 2021, 04:28 PM IST

16
अफगानिस्तान में बनी थी हेमा मालिनी की ये फिल्म, जब मेकर्स ने काबुल में उठाया इन 5 फिल्मों की शूटिंग का जोखिम

धर्मात्मा : 
46 साल पहले 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'धर्मात्मा' उस दौर की सुपरहिट फिल्मों में शामिल थी। इसका एक गाना 'क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो' अफगान‍िस्तान के 'बामियान' में शूट किया गया था। हालांकि बाद में ताल‍िबान ने यहां की बौद्ध प्रतिमाओं को तोड़ दिया था। इस फिल्म ने उस दौर में ढाई करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 

26

खुदा गवाह : 
अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी की इस फिल्म के डायरेक्टर मुकुल आनंद हैं। खुदा गवाह के कई सीन काबुल और मजार-ए-शरीफ में फिल्माए गए हैं। फिल्म की शूट‍िंग के दौरान उस समय के राष्ट्रपति मोहम्मद नजीब्बुल्लाह ने अमिताभ की सिक्योरिटी के लिए आधी अफगान फौज लगा दी थी। हालांकि, 1996 में अफगान‍िस्तान पर कब्जे के बाद ताल‍िबान‍ियों ने नजीब्बुल्लाह की बेरहमी से हत्या कर दी थी।

36

जानशीं : 
फरदीन खान और सेलिना जेटली की रोमांट‍िक मूवी जानशीं की शूट‍िंग भी अफगान‍िस्तान में ही हुई है। जब इस फिल्म की शूटिंग हुई थी तो उस वक्त अफगान‍िस्तान और ताल‍िबान के बीच जंग चल रही थी। बावजूद इसके फिरोज खान ने वहां इस फिल्म की शूटिंग करने का फैसला किया। हालांकि, फिल्म को कुछ खास कामयाबी नहीं मिल पाई थी। 

46

काबुल एक्सप्रेस : 
जॉन अब्राहम और अरशद वारसी की फिल्म काबुल एक्सप्रेस तो ज्यादातर अफगान‍िस्तान में ही शूट की गई है। जैसा कि फिल्म के नाम से ही पता चलता है कि इसमें काबुल है, जो कि अफगानिस्तान की राजधानी है। यह फिल्म तब रिलीज हुई थी, जब वहां से तालिबान का खौफ खत्म हो चुका था। फिल्म के कई सीन ग्रीन पैलेस, बाला हिस्सार फोर्ट, दारुल अमन पैलेस और पंजशीर घाटी में फिल्माए गए थे। 

56

एजेंट विनोद : 
सैफ अली खान और करीना कपूर की फिल्म एजेंट विनोद के कई सीन अफगान‍िस्तान में ही शूट किए गए हैं। डायरेक्टर श्रीराम राघवन की एक्शन-स्पाई इस फिल्म के कुछ गाने काफी पसंद किए गए थे। इनमें दिल मेरा मुफ्त का और राब्ता प्रमुख हैं। फिल्म के कुछ सीन दस्त-ए-मर्गो में फिल्माए गए थे, जहां रेत के टीले नजर आते हैं। 

66

तोरबाज : 
डायरेक्टर गिरीश मल‍िक की फिल्म तोरबाज 2020 में रिलीज हुई। संजय दत्त, नरगिस फखरी, राहुल देव ने इस मूवी में काम किया है। फिल्म की कहानी अफगान‍िस्तान के चाइल्ड सुसाइड बॉम्बर्स पर बेस्ड है। इसकी शूट‍िंग  अफगान‍िस्तान के अलग-अलग इलाकों में हुई है। इस मूवी के कुछ हिस्से बिश्केक और किर्गिस्तान में भी शूट किए गए हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos