'हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा', ये है देशभक्ति से भरे दमदार डायलॉग्स

मुंबई. आजादी के आज 74 साल हो चुके हैं। सिनेमा जगत से ऐसा कोई त्योहार या दिन अछूता नहीं है, जिस पर फिल्म ना बनी हो या फिर उसके महत्व को किसी फिल्म के जरिए बताया ना गया हो। आजादी और देशभक्ति से ओत प्रोत सिनेमा में ऐसी ढेरों मूवीज बन चुकी हैं, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम को दिखाया गया है और देशभक्त के जज्बे को बखूबी पर्दे पर लाया गया है। ऐसे में इस खास मौके पर देशभक्ति से भरे डायलॉग्स सुना रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 15, 2020 12:50 PM
110
'हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा', ये है देशभक्ति से भरे दमदार डायलॉग्स

नब्बे के दशक में बनी फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' अपने एक्शन सीन्स और डायलॉग्स के लिए जानी जाती है। इसमें अमीषा पटेल और सनी देओल का अभिनय काबिल-ए-तारीफ है। सनी देओल के दमदार डायलॉग्स और एक्शन सीन्स आज भी इस फिल्म को देखने पर मजबूर करते हैं। 
 

210

'रंग दे बसंती' में आमिर खान, सिद्धार्थ, शरमन जोशी, सोहा अली खान, कुणाल कपूर और अतुल कुलकर्णी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म का निर्देशन राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने किया था।

310

यशराज के बैनर तले बनी ये फिल्म महिला हॉकी टीम पर आधारित है। इसमें शाहरुख खान ने कई यादगार डायलॉग दिए। शिमित अमीन ने फिल्म का डायरेक्शन किया था।

410

जब देशभक्ति फिल्मों की बात आती है तो इसमें अक्षय कुमार की बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'बेबी' का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था।

510

फिल्म 'स्वदेश' में शाहरुख खान ने एक वैज्ञानिक की भूमिका निभाई थी, जो अमेरिका से वापस अपने गांव लौट आता है। इसके डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर थे।

610

फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लक्ष्य' में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसमें ऋतिक रोशन आर्मी जवान बने होते हैं, जबकि प्रीति जिंटा एक पत्रकार होती हैं।

710

फिल्म 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह में अजय देवगन ने भगत सिंह का किरदार निभाया था। अजय देवगन को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। मूवी का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी ने किया।

810

मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल की मुख्य भूमिका थी। इसमें आलिया एक जासूस के किरदार में होती हैं।

910

सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म 'उरी' साल की बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म का ये डायलॉग परेश रावल ने बोला था। परेश रावल के अलावा फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम, कीर्ति कुल्हारी सहित अन्य कलाकार थे। इसका डायरेक्शन आदित्य धर ने किया था।

1010

फिल्म 'केसरी' में अक्षय कुमार का ये हिट डायलॉग था। फिल्म की कहानी सारागढ़ी की लड़ाई में घटी घटनाओं पर आधारित है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos