जैकी श्रॉफ ने बताया था कि 'इसमें दोनों की ही नहीं थी। वो कुर्सी पर बैठने जा रहे थे, वो उस पर सो रहा था, उसे लगा कुछ उनके ऊपर आ रहा और उसने उन्हें काट लिया, दो बार। उसके बाद से वो उसके साथ जब भी वक्त बिताते थे तो सिर पर हाथ फेरते और बिस्किट खिलाते थे।'