65 साल की रेखा से लेकर ऐश्वर्या, करीना तक इस उम्र में भी दिखती है फिट और सुंदर, जानें क्या है राज

Published : Jun 21, 2020, 01:36 PM ISTUpdated : Jun 27, 2020, 09:45 AM IST

मुंबई. आज यानी 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस है। योग शरीर को फिट और तंदरुस्त बनाने के साथ-साथ दिलो-दिमाग को भी फिट करने में बेहद मदद करता है। कई स्टार्स तो ऐसे हैं जिन्होंने सिर्फ योग से ही अपनी बॉडी को फिट बनाया है। 65 साल की रेखा  हो या फिर 46 साल की ऐश्वर्या राय बच्चन, रेग्युलर योग करके खुद को इस उम्र में भी एकदम फिट रखती है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कितना भी बिजी क्यों न हो वे योग करना नहीं भूलती। इनमें से कुछ तो जिम में वर्कआउट करने के साथ ही योगा करने के लिए वक्त निकाल ही लेती है। करीना कपूर से लेकर मलाइका अरोड़ा तक रोज वर्कआउट करती हैं।

PREV
110
65 साल की रेखा से लेकर ऐश्वर्या, करीना तक इस उम्र में भी दिखती है फिट और सुंदर, जानें क्या है राज

रेखा आज भी एकदम फिट और फाइन हैं। इसके पीछे का राज है उनका योगाभ्यास, जो वो सालों से करती आ रही है। ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी योग का अभ्यास करते-करते ही अपनी बॉडी को टोन्ड और परफेक्ट रखा है।
 

210

शिल्पा शेट्टी भी उन एक्ट्रेसेस में हैं जिन्होने सिर्फ योग से ही खुद को फिट बनाया है। वो योग का जमकर प्रचार-प्रसार भी करती है। उन्होंने कुछ सीडी भी निकाली है।

310

करीना कपूर उन एक्ट्रेसेस में से एक है जो किसी भी कीमत पर अपनी फिटनेस से समझौता नहीं करती है। योग के जरिए ही उन्होंने साइज जीरो हासिल किया था। इसके अलावा प्रेग्नेंसी के बाद भी उन्होंने अपना वजन योग से ही कम किया था।

410

मलाइका अरोड़ा की बॉडी बेहद फिट है। वे जिम में वर्कआउट के साथ ही योगा भी करती है। उन्होंने हाल ही में योगा सेंटर भी खोला है। जिसमें वो खुद के साथ-साथ दूसरों से भी योगाभ्यास करवाती है।

510

71 साल की हेमा मालिनी इस उम्र में एकदम स्लिम है। वे क्लासिकल डांस के साथ ही योग भी करती हैं, ताकि खुद को फिट रख सके। 

610

बिपाशा बसु सालों से योग करती आ रही है और इसी के माध्यम से उन्होंने परफेक्ट बॉडी हासिल की है।

710

कंगना रनोट भी योग को फिटनेस रुटीन के लिए बेस्ट मानती हैं और खूब योगाभ्यास करती है। 

810

सुष्मिता सेन भी योग के जरिए खुद को मेंटली और फिजिकली फिट रखती हैं।

910

प्रियंका चोपड़ा भी रोजना योग करती है और ये उनकी फिटनेस का एक बड़ा राज है।
 

1010

जैकलीन फर्नांडिज पोल डांस के साथ योग भी करती है औक खुद को एकदम फिट रखती है।

Recommended Stories