Aamir khan की बेटी ने काटे ब्वॉयफ्रेंड के बाल तो नूपुर शिखारे ने निकाली इरा खान की ये गलती

Published : Mar 10, 2021, 09:37 AM IST

मुंबई. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान आमिर खान की बेटी इरा खान हेयरड्रेसर बन गई हैं। हाल ही में उनके ब्वॉयफ्रेंड और फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखारे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें इरा उन्हें हेयरकट देती नजर आ रही हैं। इस दौरान की इरा खान की एक गलती के बारे में नुपूर ने फोटो शेयर कर बताया है। ब्वॉयफ्रेंड को पसंद नहीं आई आमिर की बेटी की एक बात...   

PREV
16
Aamir khan की बेटी ने काटे ब्वॉयफ्रेंड के बाल तो नूपुर शिखारे ने निकाली इरा खान की ये गलती

नुपूर ने जो फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। इसमें इरा नुपूर के बाल काटती दिख रही हैं। ऐसे में इस दौरान ब्वॉयफ्रेंड को इरा से एक शिकायत है। 

26

दरअसल, जब इरा नुपूर के बाल काट रही थीं तो वह उसी वक्‍त अपना फोन भी चला रही थीं और नूपुर को यह डिस्‍ट्रैक्‍शन पसंद नहीं आया। उन्‍होंने इस मोमेंट को क्‍लिक किया और इसे शेयर करते हुए मजाकिया लहजे में लिखा, 'डिस्‍ट्रैक्‍शन्‍स, क्‍या बोलूं! फोकस करो इरा।'

36

शेयर की गई फोटो में इरा के बाएं हाथ में फोन नजर आ रहा है, जबकि दूसरे हाथ में वो कैंची लिए हुए हैं। इस पर जवाब देते हुए इरा ने लिखा, 'तुम भी बैठे हुए Catan खेल रहे थे!' 
 

46

बता दें, वैलंटाइंस डे पर इरा ने नूपुर के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशल किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर अपने प्यार का इजहार किया था।  
 

56

इससे पहले इरा न्‍यू यॉर्क के म्‍यूजिशन मिशाल कृपलानी को डेट कर रही थीं। बात करें नूपुर की तो वह Fitnessism के फाउंडर, फिटनेस एक्सपर्ट और कंसल्टेंट हैं। 
 

66

वह आमिर खान के फिटनेस ट्रेनर भी रह चुके हैं। इसके अलावा वो करीब 10 सालों तक सुष्मिता सेन के फिटनेस ट्रेनर रहे हैं।

Recommended Stories