"मैं एक ऑलराउंडर था," मुझे बल्लेबाजी ज्यादा पसंद थी। मेरे कप्तान को मेरी गेंदबाजी पसंद थी, इसलिए उन्होंने मुझसे ज्याादतर बॉलिंग ही कराई थी। पता नहींउन्हें ऐसा क्यों लगा में एक बेहतर गेंदबाज़ तबन सकता हूं। वह मुझसे कहते थे, 'एक अच्छी गेंद फेंको', और मैं बस फेंक देता था और किसी तरह एक दो विकेट लेते थे"