एंटरटेनमेंट डेस्क, Irfan Khan had Depress Bollywood due to lack of money for bus fare । इरफान खान भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके निभाए गए यादगार चरित्र को कोई भूल नहीं सकता है। इस बेमिसाल एक्टर ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सिनमा के पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। हालांकि वे ए्कटर बनने की ख्वाहिश नहीं पाले हुए थे, वे तो हमेशा से क्रिकेटर बनना चाहते थे। वास्तव में वे, एमएस धोनी और राफेल नडाल के बड़े फैन थे। वे खुद भी खेल को ही करियर बनाना चाहते थे, लेकिन 300 रूपए ना होने की वजह से उनका क्रिकेटर बनने का सपना टूट गया ।