इरफान के निधन पर अक्षय बोले- ये एक भयानक खबर है, अजय ने कहा- दिल टूट गया..रो पड़े अनुपम खेर

मुंबई. एक्टर इरफान खान का 53 की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। कोलन इंफेक्शन की वजह से इरफान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया गया था। फिल्म निर्माता शूजीत सरकार ने इरफान की मौत की खबर के बारे में एक पोस्ट शेयर करके जानकारी दी थी। इरफान की मौत से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। अमिताभ बच्चन, रवीना टंडन से लेकर अनुपम खेर तक ने इरफान के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Rakhee Jhawar | Published : Apr 29, 2020 2:14 PM / Updated: May 01 2020, 12:10 PM IST
110
इरफान के निधन पर अक्षय बोले- ये एक भयानक खबर है, अजय ने कहा- दिल टूट गया..रो पड़े अनुपम खेर

अमिताभ बच्चन ने शोक व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'अभी-अभी इरफान खान के निधन की खबर मिली... ये सबसे परेशान करने वाली और दुखद खबर है... एक अविश्वसनीय प्रतिभा... एक महान सहयोगी... सिनेमा की दुनिया के जबरदस्त योगदानकर्ता... एक बहुत बड़ी जगह खाली बनाकर.. हमें बहुत जल्दी छोड़ गए... प्रार्थनाएं और दुआएं।'

210

अक्षय कुमार ने ट्वीट किया- ऐसी भयानक खबर ... हमारे समय के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक # इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। ईश्वर उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे।
 

310

अनुपम खेर ने रोते हुए लिखा- एक प्रिय मित्र, बेहतरीन अभिनेताओं में से एक और एक अद्भुत इंसान #इरफान खान के निधन की खबर से ज्यादा हृदयविदारक और दुखद कुछ नहीं हो सकता। दुखद दिन !! उनकी आत्मा को शांति मिले। ओमशांति ।

410

अजय देवगन ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा- इरफान के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दिल टूट गया। यह भारतीय सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनकी पत्नी और बेटों के प्रति गहरी संवेदना। 

510

करन जौहर ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- उन अमिट फिल्मी यादों के लिए धन्यवाद .... एक कलाकार के रूप में बढ़ाने के लिए धन्यवाद ... हमारे सिनेमा को समृद्ध करने के लिए धन्यवाद .... हम आपको बहुत याद करेंगे इरफान लेकिन हमेशा आपकी उपस्थिति के लिए हमेशा आभारी रहेगा हमारा जीवन ..... हमारा सिनेमा .... हम आपको सलाम करते हैं।

610

अनुभव सिन्हा ने लिखा- अभी तो time आया था तेरा मेरे भाई। अभी तो कितना काम करता तू जो इतिहास में लिखा जाता। क्या यार? थोड़ी ताक़त और लगाता भाई। पर लगाई तो होगी ही तूने सारी। ठीक है, जा। आराम कर। दो साल बहुत लड़ा तू। थक भी गया होगा। एक बार बैठना चाहिए था हम सारों को, दारू पीते। पर बैठते नहीं हम।

710

अनुष्का शर्मा ने लिखा- भारी मन से मैंने यह ट्वीट पोस्ट किया। एक अभूतपूर्व अभिनेता उन्होंने अपने जीवन के लिए संघर्ष किया लेकिन दुख की बात आज हमें छोड़ देती है।

810

इरफान खान को लेकर बॉलवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुजीत सरकार ने ट्वीट किया- "मेरे प्रिय मित्र इरफान। आप लड़े और लड़े और लड़े। मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा .. हम फिर से मिलेंगे .. सुतापा और बाबिल के प्रति संवेदना .. आपने भी लड़ाई लड़ी, सुतापा आपने इस लड़ाई में जीत के लिए हर संभव कोशिश की। शांति और ओम शांति. इरफान खान को सैल्यूट।"

910

नेहा कक्कड़ का छलका दर्द, लिखा- मैं अपने आप को और अपने परिवार को खुश रखने की पूरी कोशिश कर रही हूं लेकिन मुझे अब अपनी भावना व्यक्त करनी चाहिए और कहना चाहिए कि मुझे 2020 से नफरत है। इस साल की शुरुआत से केवल बुरी खबरें सुनने को मिल रही हैं। आज हमने एक सितारे को खो दिया जो खरबों में एक था।

1010

इरफान के निधन पर लता मंगेशकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत गुणी अभिनेता इरफान खान जी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं। '

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos