क्या कंगना रनोट जानबूझकर लगातार शेयर कर रहीं बोल्ड तस्वीरें, वाहियात कमेंट्स के बाद भी ले रहीं 'पंगा'

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) इन दिनों सुर्खियों में हैं। इसकी वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि बोल्ड अवतार है। दरअसल, कंगना ने हाल ही में अपनी अपकमिंग मूवी 'धाकड़' (Dhaakad) की रैपअप पार्टी रखी थी। इसमें वो बेहद बोल्ड ब्रालेट ड्रेस में नजर आई थीं। कंगना को इस अंदाज में देखकर सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे थे। कइयों ने तो कंगना को जमकर खरी खोटी सुनाई। यहां तक कि ऐसा लगा कि इतनी किरकिरी होने और वाहियात कमेंट्स के बाद कंगना अब बोल्ड फोटोज शेयर नहीं करेंगी, लेकिन इसके बाद तो कंगना ने जैसे पंगा ही ले लिया। उन्होंने एक के बाद एक कई बोल्ड तस्वीरें शेयर कर डालीं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 16, 2021 6:49 AM IST
18
क्या कंगना रनोट जानबूझकर लगातार शेयर कर रहीं बोल्ड तस्वीरें, वाहियात कमेंट्स के बाद भी ले रहीं 'पंगा'

धाकड़ की रैपअप पार्टी में कंगना द्वारा पहनी गई ड्रेस पर मचे बवाल के बाद एक्ट्रेस ने भांजे के साथ पूल में डे आउटिंग की फोटो शेयर की। इन फोटोज में कंगना ब्लैक मोनोकिनी में नजर आईं। खुद को कूल लुक देने के लिए कंगना ने गॉगल भी पहना था।

28

वहीं, कंगना ने 15 अगस्त पर भांजे के साथ एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में भी कंगना बोल्ड ड्रेस में नजर आईं। इस दौरान कंगना ब्लैक कलर में व्हाइट पोल्का डॉट्स वाले टॉप में नजर आईं। इसके साथ ही उन्होंने पिंक कलर की स्कर्ट पहनी थी। 

38

बता दें कि कंगना ने जब बेहद ट्रांसपेरेंट और रिवीलिंग ड्रेस में अपनी फोटो शेयर की तो लोगों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। एक शख्स ने कंगना की ट्रांसपरेंट ड्रेस को कमेंट करते हुए कहा- अपने आपकी देवियों से तुलना करती हो। हमारे धर्म में एक साधारण लड़की भी अपनी अस्मत बचाना जानती है। शर्म आनी चाहिए तुम्हें तुमने सिर्फ हिंदू धर्म का इस्तेमाल किया है। 

48

वहीं एक और शख्स बोला- विदेश पहुंचते ही संस्कृति भूल गई? देश में आते ही धर्म, सभ्यता, रीति रिवाज का ज्ञान बांटेंगी दीदी। एक अन्य ने लिखा- इन कपड़ों की भी क्या जरूरत थी और ये खुद की तुलना रानी लक्ष्मी बाई से करती है। अब कहां तू और कहा महान रानी लक्ष्मीबाई।
 

58

बता दें कि कंगना रनोट की अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है। इसी मौके कंगना ने क्रू मेंबर्स के साथ जमकर पार्टी एन्जॉय की थी। इस पार्टी से कंगना ने जो रिवीलिंग ड्रेस पहनी थी, उसी को लेकर इतना बवाल हुआ है। 

68

कंगना ने पार्टी में व्हाइट कलर की ब्रालेट पहनी थी। इसके साथ ही हाई वेस्ट पैंट कैरी की। उन्होंने बालों का बन बनाया और गोल्डन चेन से अपने लुक को कम्प्लीट किया है। पार्टी के फोटो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा था- मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का, उसी को देखकर जीते हैं जिस काफिर पर दम निकले। 

78

कंगना की फिल्म की रैपअप पार्टी बुडापेस्ट में हुई थी। उन्होंने अपनी फिल्म धाकड़ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग यहीं खत्म की थी। शूटिंग खत्म होने के बाद कंगना ने जमकर पार्टी एन्जॉय की। इस मौके पर उनकी बहन रंगोली चंदेल भी साथ थीं। कंगना के अलावा डायरेक्टर रजनीश घई, प्रोड्यूसर सोहेल मकलाई सहित फिल्म की टीम के कई मेंबर्स मौजूद थे। 

88

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनोट धाकड़ के अलावा जल्द ही फिल्म थलाइवी में भी नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के चलते फिलहाल इसे टाल दिया गया है। इसके अलावा कंगना तेजस, अपराजित अयोध्या, और इमली जैसी फिल्मों में भी काम कर रही हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos