तंगहाली से गुजरने की खबरों पर भड़के शाहिद कपूर के सौतेले पापा, कहा- पैसे खर्च हुए लेकिन..

मुंबई। एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) की सौतेली मां वंदना सजनानी (Vandana Sajnani) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आर्थिक तंगी से जूझने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि उनकी ज्यादातर सेविंग्स अस्पताल के भारी-भरकम बिल्स और मेडिकल जरूरतों के चलते खत्म हो गई है। साथ ही लॉकडाउन के चलते काम भी नहीं है। इन खबरों बाद वंदना के पति राजेश खट्टर को उनके कई दोस्तों ने फोन किया और मदद के लिए पूछा। इस पर राजेश खट्टर ने एक इंटरव्यू में ये जरूर कहा कि मेडिकल बिल्स में उनका काफी पैसा खर्च हुआ है, लेकिन वो तंगहाली से गुजर रहे हैं, ऐसी कोई बात नहीं है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 13, 2021 9:50 AM IST
18
तंगहाली से गुजरने की खबरों पर भड़के शाहिद कपूर के सौतेले पापा, कहा- पैसे खर्च हुए लेकिन..

ईशान के पापा राजेश खट्टर ने एक इंटरव्यू में कहा- मेरी पत्नी वंदना ने कुछ दिनों पहले मेडिकल और अस्पताल के बिलों पर खर्च किए गए पैसों को लेकर बात की थी। लेकिन इस बात को इतना बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया कि मैं तंगहाली से गुजर रहा हूं। पूरी तरह टूट गया हूं। मेरे पास खाने तक के पैसे नहीं हैं। इसके बाद मेरे रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों के मैसेज आने लगे। 

28

इस पूरे मामले में शाहिद कपूर और ईशान खट्टर का नाम घसीटे जाने पर भी राजेश बेहद निराश हैं। उनका कहना है कि ये बुरी नीयत से किया गया। भगवान न करे, अगर मैं कभी इस तरह के हालातों में पहुंचा भी तो मेरा साथ देने के लिए मेरी फैमिली है। हर कोई मुश्किल दौर से गुजर रहा है ऐसे में संवेदनशील होना वक्त की मांग है। 

38

राजेश खट्टर ने सोशल मीडिया के जरिए भी अपने आर्थिक संकट की खबरों का खंडन करते हुए नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लिखा- जिन लोगों ने मेरी फिक्र की और मुझे भरोसा दिया, मैं उनका आभारी हूं। मैं मीडिया के लोगों से कहना चाहता हूं कि आप हर तरह से क्रिएटिव हो सकते हैं लेकिन कोई भी खबर पोस्ट करने से पहले बुनियादी तथ्यों की जांच जरूर कर लें। क्योंकि लोग अक्सर आपके शब्दों पर भरोसा कर लेते हैं।

48

बता दें कि वंदना सजनानी ने एक इंटरव्यू में कहा था- पिछली बार मैं अस्पताल में भर्ती हुई थी। मुझे वाकई नहीं पता कि वहां क्या हुआ? पिछले साल मई में, जब लॉकडाउन पीक पर था, तब मुझे डिप्रेशन हुआ। यहां तक कि तब से लेकर अब तक सिर्फ हॉस्पिटलाइजेशन ही चल रहा है। हमारा ज्यादातर पैसा इलाज में खर्च हो चुका है। 

58

राजेश खट्टर 53 साल की उम्र में दोबारा पिता बने हैं। उनकी दूसरी पत्नी वंदना सजनानी ने 2019 में बेटे वनराज को जन्म दिया है। एक इंटरव्यू में राजेश ने पिता बनने पर कहा था- मेरे लिए 50 प्लस की उम्र में पिता बनना काफी चैलेंजिंग है। लेकिन मैं इसमें अकेला नहीं हूं और न ही ऐसा पहला व्यक्ति हूं।

68

राजेश खट्टर की पत्नी वंदना बताया था कि बहुत मुश्किलों से, जिसमें तीन बार मेरा मिसकैरिज हुआ, तीन बार सेरोगेसी अपनाई, तीन बार आईवीएफ अपनाया और तीन बार आईयूआई फेल हुआ, उसके 11 साल बाद हमारे जीवन में वनराज ने जन्म लिया। मैं अपनी खुशी के बारे में बता नहीं सकती।

78

बता दें कि राजेश खट्टर ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी नीलिमा अजीम हैं, जो कि ईशान खट्टर और शाहिद कपूर की मां हैं। राजेश खट्टर ने ईशान की मां नीलिमा अजीम को 2001 में तलाक देकर 2008 में वंदना सजनानी से शादी की थी। राजेश खट्टर शाहिद कपूर के सौतेले पिता जबकि ईशान खट्टर के असली पिता हैं। दरअसल, शाहिद की मां नीलिमा अजीम ने पहली शादी पंकज कपूर से की थी, जिससे उन्हें शाहिद हुए। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी राजेश खट्टर से की, जिससे उन्हें ईशान हुए।

88

राजेश ने सूर्यवंशम, डॉन, रेस 2, खिलाड़ी 786, मंजूनाथ, ट्रैफिक जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। राजेश जर्मन, फ्रेंच फिल्मों और कई सीरियल्स में भी बतौर एक्टर काम कर चुके हैं। राजेश का एक्टिंग करियर तो है ही लेकिन वॉइस ओवर करियर और भी बेहतरीन है। आयरनमैन की आवाज बनने के अलावा राजेश ने पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन के कैप्टन जैक स्पैरो, एक्समेन के मैग्नीटो, जंगल बुक के अकेला और घोस्ट राइडर के जॉनी ब्लेज जैसे किरदारों को आवाज दी है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos