राजेश ने सूर्यवंशम, डॉन, रेस 2, खिलाड़ी 786, मंजूनाथ, ट्रैफिक जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। राजेश जर्मन, फ्रेंच फिल्मों और कई सीरियल्स में भी बतौर एक्टर काम कर चुके हैं। राजेश का एक्टिंग करियर तो है ही लेकिन वॉइस ओवर करियर और भी बेहतरीन है। आयरनमैन की आवाज बनने के अलावा राजेश ने पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन के कैप्टन जैक स्पैरो, एक्समेन के मैग्नीटो, जंगल बुक के अकेला और घोस्ट राइडर के जॉनी ब्लेज जैसे किरदारों को आवाज दी है।