Published : Feb 29, 2020, 04:16 PM ISTUpdated : Mar 01, 2020, 12:13 PM IST
मुंबई. जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ इन दिनों बास्केटबॉल प्लेयर इबन हेम्स को डेट कर रही हैं। वो अक्सर उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई नजर आती हैं। ऐसे में ब्वॉयफ्रेंड के साथ कृष्णा ने kiss करते हुए फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं।
इन तस्वीरों में कृष्णा ब्वॉयफ्रेंड के साथ काफी रोमांटिक नजर आ रही हैं। kiss करने के अलावा कृष्णा ने कई फोटोज और शेयर की है। इनमें वो बिकिनी में भी नजर आ रही हैं। इन्हें शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मेरी पसंदीदा मछली।'
27
कृष्णा ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक्वेरियम खड़ी हैं। इन दिनों दोनों एक-दूसरे के साथ दुबई में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। वो इबन हेम्स को 8 महीने से डेट कर रही हैं।
37
इससे पहले कृष्णा इबन हेम्स की फैमिली के साथ भी छुट्टियां मनाने गई थीं। इनके बीच शानदार बॉन्ड देखने के लिए मिला था।
47
कृष्णा ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हमारी मुलाकात सोबो हाउस में हुई थी। मैं उनके एक दोस्त को जानती थी और हम एक-दूसरे से मिलने गए थे। बाद में उस दोस्त ने एबन को भी वहां बुलाया और हम दोनों ने ढेर सारी बातें कीं।'
57
अपने इंटरव्यू में कृष्णा श्रॉफ ने बताया था कि उनकी मम्मी आयशा भी इबन से मिल चुकी हैं। यह पहली बार नहीं है जब कृष्णा ने इबन के साथ अपनी फोटो शेयर की है। इसी साल सितंबर में भी दोनों दुबई के बीच पर घूमते नजर आए थे।
67
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया है कि कृष्णा ने ब्वॉयफ्रेंड एबन से गुपचुप सगाई कर ली है। हालांकि इस पर अब तक श्रॉफ फैमिली की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।