टाइगर की गर्लफ्रेंड के लिए सेट पर खाना ले जाते थे जैकी श्रॉफ, बताया- दिशा करती थीं 1 खास चीज की फरमाइश

मुंबई। जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने अपने बेटे टाइगर (Tiger Shroff) की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी (Disha Patani) के साथ फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में काम किया है। जैकी श्रॉफ वैसे तो कई बार दिशा की तारीफ कर चुके हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने दिशा से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने बताया कि वो फिल्म के सेट पर कभी-कभी दिशा के लिए खाना लेकर जाते थे। इतना ही नहीं, दिशा उनसे एक खास चीज की फरमाइश भी करती थीं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2021 9:04 AM IST / Updated: Jul 14 2021, 02:35 PM IST
18
टाइगर की गर्लफ्रेंड के लिए सेट पर खाना ले जाते थे जैकी श्रॉफ, बताया- दिशा करती थीं 1 खास चीज की फरमाइश

जैकी श्रॉफ के मुताबिक, मैं सभी लीडिंग लेडी की इज्जत करता हूं। मैं सभी के साथ एक जैसा व्यवहार करता हूं फिर चाहे वो नई एक्ट्रेस हो या मेरी सीनियर्स। वही इज्जत मैंने दिशा को भी दी। लेकिन इतना जरूर है कि कुछ मौकों पर हमने साथ में खाना शेयर किया। चीट डेज पर दिशा मुझसे अपनी फेवरेट चीज की फरमाइश करती थी और मैं उसके लिए गाठिया ले जाता था। 

28

जैकी श्रॉफ ने आगे कहा- दिशा की आंखों में ईमानदारी है। जब वो डांस करती है, तो बेहद एनर्जेटिक होती है। मैं ये बात जानता हूं कि सोशल मीडिया पर उसके ढेर सारे फॉलोअर्स हैं। ये बच्चे जो मैं हूं या जो कभी था, उससे बहुत आगे हैं। ये डिसप्लिंड हैं और इनके मजबूत वर्क एथिक्स हैं। 

38

बता दें कि दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड हैं। दोनों के अफेयर की खबरें अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि दिशा और टाइगर ने भले ही अब तक इस बारे में कभी खुलकर कुछ नहीं कहा लेकिन दोनों अक्सर आउटिंग और इवेंट में साथ नजर आते हैं। 

48

वैसे, ये बात कम ही लोगों को पता होगी कि दिशा अपने करियर के शुरुआती दिनों में मॉडल और टीवी एक्टर पार्थ समथान के साथ रिलेशनशिप में थीं। लेकिन, पार्थ की बेवफाई के कारण दोनों का रिश्ता खत्म हो गया। ये बात खुद दिशा ने एक इंटरव्यू में बताई थी। पार्थ एकता कपूर के टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' सीजन 2 में काम कर चुके हैं।

58

पार्थ से ब्रेकअप के बाद दिशा पाटनी बेहद अपसेट हो गई थीं लेकिन उन्होंने अपनी पूरी एनर्जी बॉलीवुड करियर को संवारने में लगाई। बताया जाता है कि पार्थ से ब्रेकअप के बाद दिशा को टाइगर श्रॉफ मिले और दोनों लंबे समय से डेट कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इन दोनों ने अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है।

68

जब दिशा की फिल्म भारत रिलीज होने वाली थी तो दिशा ने भी एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि टाइगर बहुत स्लो हैं। मैंने उन्हें कई बार इंप्रेस करने की कोशिश की लेकिन उन पर कोई फर्क ही नहीं पड़ा। दिशा के मुताबिक, मैं टाइगर को बताती थी कि मैंने जिमनास्टिक सीखा है लेकिन टाइगर इससे भी इंप्रेस नहीं हुए। अब मैं इससे ज्यादा क्या करूं?

78

दिशा ने इंटरव्यू में इस बात को भी कबूल किया था कि वो दोनों साथ में लंच के लिए गए थे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो उनसे इंप्रेस हो गए थे तब उनके साथ लंच के लिए गए थे। एक्ट्रेस ने दोनों को ही शर्मीला बताया था। टाइगर और दिशा को साथ में कई बार डिनर और लंच डेट पर भी स्पॉट किया गया। जिससे इनके रिलेशनशिप के कयास लगाए गए हैं।

88

वहीं, जब सोशल मीडिया पर एक फैन ने टाइगर श्रॉफ से पूछा था कि क्या वह दिशा पाटनी को डेट कर रहे हैं तो टाइगर ने कहा था, 'मेरी औकात नहीं है भाई।' इसके साथ ही उन्होंने एक बंदर की इमोजी बनाई थी। वहीं, कुछ समय पहले टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने भाई और दिशा के रिलेशनशिप की खबरों को लेकर कहा था कि टाइगर श्रॉफ 100 प्रतिशत सिंगल हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos