बेटियों के साथ कजरारे गाने पर ठुमके लगाते दिखे भाबीजी घर पर हैं के मनमोहन तिवारी, ऐसी है Family

Published : Jul 13, 2021, 06:40 PM IST

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' में मनमोहन तिवारी का रोल निभाने वाले एक्टर रोहिताश गौड़ (Rohitashv Gour) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में, रोहिताश ने सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी दोनों बेटियों से साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ये वीडियो 2020 में कोरोना महामारी के दौरान देश में हुए लॉकडाउन के वक्त का है। मेरी स्वीटहार्ट्स के साथ लॉकडाउन 2020 की बात है। बता दें कि इस वीडियो को उनकी पत्नी रेखा गौड़ ने शूट किया है।  

PREV
18
बेटियों के साथ कजरारे गाने पर ठुमके लगाते दिखे भाबीजी घर पर हैं के मनमोहन तिवारी, ऐसी है Family

वीडियो में रोहिताश अपनी दोनों बेटियों साथ अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय की फिल्म के गाने ‘कजरा रे कजरा रे’ पर जबर्दस्त डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान रोहिताश्व की बेटियां भी पापा के साथ डांस को भरपूर एन्जॉय करती दिख रही हैं। 

28

बता दें कि रोहिताश ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी बेटी गीति की दिलचस्पी एक्टिंग में है। वो एक्ट्रेस बनना चाहती है और खुद को उसके मुताबिक तैयार कर रही है। लॉकडाउन में हमने उसका एक वीडियो शूट कराया था, जिसे उसने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। 

38

गीति का यह वीडियो वायरल हो गया था। इसे देख कई डायरेक्टर्स  और एक्टर्स ने कमेंट करते हुए कहा था कि आपकी बेटी बहुत टैलेंटेड है। उसका हौसला बढ़ाइए। तभी मुझे लगने लगा था कि मेरी बेटी के अंदर भी कहीं न कहीं एक्टर बनने का सपना है।

48

गीति गौड़ ने हाल ही में अपना ग्लैमरस फोटोशूट कराया था। इस शूट की फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। गीती बेहतरीन डांसर हैं और वो सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो भी शेयर करती हैं। उनके पापा रोहिताश्व भी अक्सर बेटी को डांस वीडियो में ज्वाइन करते हैं।

58

गीति बेहद खूबसूरत हैं। उनका स्लीक फिगर और शार्प फेस बिल्कुल उनकी मां रेखा गौड़ की तरह ही है। गीति की मां और रेखा एक रिसर्च स्कॉलर हैं। वहीं गीति एक मॉडल है और तेजी से मॉडलिंग की दुनिया में अपनी जगह बना रही हैं। 2019 में उन्हें टाइम्स फ्रेश फेस में सेकंड रनर अप का खिताब मिला था।

68

रोहिताश गौड़ की छोटी बेटी का नाम संगीति है और उन्हें भी डांस का शौक है। रोहिताश की बेटी ही नहीं उनकी पत्नी भी काफी खूबसूरत हैं। भले ही रेखा फिल्मों या टीवी शोज में एक्टिंग नहीं करती हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी फनी और डांसिंग वीडियो शेयर करती रहती हैं।
 

78

रोहिताश ने 1991 में टीवी सीरियल नीम का पेड़ से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो जय हनुमान, हरी मिर्ची लाल मिर्ची, जसुबेन जयंतीलाल जोशी की ज्वाइंट फैमिली, लापतागंज, खुशियों की गुल्लक आशी, और भाबीजी घर पर हैं जैसे सीरियलों में नजर आए। 

88

रोहिताश ने कई फिल्मों में भी काम किया है। इनमें वीर सावरकर, मातृभूमि, पिंजर, धूप, मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, अ वेडनेसडे, वन टू थ्री, अतिथि तुम कब जाओगे और पीके प्रमुख हैं। 

Recommended Stories