इन 3 एक्टर्स के ठुकराने के बाद अमिताभ को ऑफर हुई थी जंजीर, एक डर के चलते बिग बी को आ गया था बुखार

Published : Jul 13, 2021, 01:37 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक 'जंजीर' (Zanjeer) के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा (Prakash Mehra) की आज (13 जुलाई) बर्थ एनिवर्सरी है। 1939 में आज ही के दिन बिजनौर, यूपी में जन्मे प्रकाश मेहरा ने बतौर डायरेक्टर फिल्मी करियर की शुरुआत 1968 में फिल्म 'हसीना मान जाएगी' से की थी। हालांकि उन्हें पहचान 1973 में आई फिल्म 'जंजीर' से ही मिली। यह फिल्म न सिर्फ प्रकाश मेहरा बल्कि अमिताभ बच्चन के करियर के लिए भी मील का पत्थर साबित हुई। हालांकि, फिल्म से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं जिनके बारे में लोगों को कम ही पता है। मसलन, अमिताभ बच्चन से पहले यह फिल्म बॉलीवुड के 3 दिग्गज सुपरस्टार्स को ऑफर हुई थी। आखिर किन 3 एक्टर्स ने ठुकराई थी जंजीर..

PREV
111
इन 3 एक्टर्स के ठुकराने के बाद अमिताभ को ऑफर हुई थी जंजीर, एक डर के चलते बिग बी को आ गया था बुखार

11 मई 1973 को रिलीज हुई 'जंजीर' वो फिल्म थी, जो अमिताभ बच्चन से पहले धर्मेंद्र, देव आनंद और राजकुमार को ऑफर हुई थी। हालांकि, फिल्म के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर प्रकाश मेहरा इस फिल्म को इन तीनों में से किसी के साथ भी फ्लोर पर नहीं ला पाए।
 

211

एक इंटरव्यू में प्रकाश मेहरा ने बताया था कि धर्मेंद्र फिल्म में लीड रोल करने को तैयार हो गए थे। वे इसे प्रोड्यूस भी करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने धर्मेंद्र और मुमताज को लीड रील में लेकर फिल्म का ऐलान कर दिया था।

311

प्रकाश मेहरा के मुताबिक, एक दिन धर्मेंद्र ने मुझसे कहा कि वो अपने भाई की फिल्म शुरू करना चाहते हैं और उसकी शूटिंग आधी होने के बाद ही 'जंजीर' शुरू कर पाएंगे। चूंकि मेरी प्लानिंग अपनी फिल्म को 6 महीने में पूरी करने की थी। इसलिए मैंने धर्मेन्द्र को मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं हुए।

411

जब धर्मेंद्र ने फिल्म छोड़ दी तो प्रकाश मेहरा देव आनंद के पास गए। उन्हें कहानी पसंद आई। लेकिन उन्हें इसमें गानों की कमी खली। उन्होंने फिल्म में तीन-चार गाने डालने के लिए कहा। लेकिन मेहरा इसके लिए तैयार नहीं थे। इस पर देव आनंद ने फिल्म करने से ही मना कर दिया।

511

देव आनंद के बाद प्रकाश मेहरा राजकुमार के पास 'जंजीर' का ऑफर लेकर गए। उस वक्त राजकुमार मुमताज के साथ चेन्नई में एक फिल्म पर काम कर रहे थे। राजकुमार को फिल्म इतनी पसंद आई कि वे अगले दिन से ही शूटिंग के लिए तैयार हो गए। लेकिन वे चाहते थे कि इस फिल्म की शूटिंग दक्षिण भारत में हो, ताकि वो चेन्नई में अपनी उस फिल्म की शूटिंग भी करते रहें। हालांकि, मेहरा ने राजकुमार की शर्त नहीं मानी।

611

जब तीन-तीन लोगों ने जंजीर को ठुकरा दिया तो एक दिन प्राण ने प्रकाश मेहरा को अमिताभ बच्चन को फिल्म में लेने की सलाह दी। प्रकाश मेहरा के मुताबिक, प्राण ने मुझसे कहा कि अमिताभ को 'बॉम्बे टू गोवा' में देखने के बाद मुझे लगता है कि वह फ्यूचर स्टार है। मैं खुद इस फिल्म में अमिताभ के फाइट सीन से बहुत प्रभावित था।
 

711

अमिताभ बच्चन को फिल्म 'जंजीर' में लेने के बाद लोगों ने प्रकाश मेहरा को खूब खरी-खोटी सुनाई। इसी बीच, अमिताभ-मुमताज की फिल्म 'बंधे हाथ' आई और बुरी तरह फ्लॉप रही। इसके बाद अमिताभ ने प्रकाश मेहरा को कह दिया था कि अगर जंजीर भी फ्लॉप हो गई तो वो अपने घर इलाहाबाद लौट जाएंगे।

811

प्रकाश मेहरा के मुताबिक, लोग मुझ पर हंसते थे और कहते थे कि यह लंबा-सा हीरो कौन है? इस पर अमिताभ रोते थे। उन्होंने मुझसे कहा था, मैं नहीं जानता कि इस फिल्म के बाद मेरा फ्यूचर क्या होगा? और मैं उन्हें कहता कि मेरे बारे में सोचो। क्योंकि अगर कुछ भी गड़बड़ हुई तो मैं तो अपना सबकुछ गंवा दूंगा।
 

911

मेहरा के मुताबिक, कोलकाता में फिल्म अच्छी चली। लेकिन मुंबई में शुरुआती चार दिन अच्छे नहीं रहे। वे कहते हैं, मुझे लगा कि फिल्म फ्लॉप हो जाएगी। फिल्म की खराब शुरुआत देख अमिताभ पर इसका इतना बुरा असर पड़ा कि उन्हें बुखार तक आ गया था।

1011

प्रकाश मेहरा के मुताबिक, चार दिन बाद जब दूसरे सप्ताह की बुकिंग शुरू हुई तो मैं बांद्रा स्थित गैलेक्सी सिनेमा के सामने से गुजर रहा था। मैंने देखा कि खिड़की पर एडवांस बुकिंग के लिए भीड़ जमा है और 5 रुपए का टिकट 100 रुपए तक में बेचा जा रहा है।

1111

बता दें कि जंजीर ने अमिताभ बच्चन को रातोंरात फिल्म इंडस्ट्री में एक सुपरस्टार का दर्जा दिलाया था। 4 साल से लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बाद अमिताभ खुद भी संघर्ष करते-करते थक चुके थे। इससे पहले उन्होंने करीब 12 फिल्मों में काम किया था लेकिन 'बॉम्बे टू गोवा' और 'आनंद' को छोड़ दें तो कोई भी फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories