काजोल के पहले हीरो रहे कमल सदाना ने रंग (1993), बाली उमर को सलाम (1994), रॉक डांसर (1995), हम सब चोर हैं (1995), हम हैं प्रेमी (1996), अंगारा (1996), निर्णायक (1997), मोहब्बत और जंग (1998), कर्कश (2005) और विक्टोरिया नंबर 203 (2007) जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि 'रंग' को छोड़ दें तो उनकी कोई भी फिल्म सफल नहीं रही।