इसलिए इतना महंगा है किराया :
जैकलीन, प्रियंका के जिस घर में रहती हैं वो मुंबई के सबसे पाश इलाकों में से एक जुहू में स्थित है। अपार्टमेंट की प्राइम लोकेशन और सुविधाओं की वजह से जैकलीन को इतना भारी किराया चुकाना पड़ रहा है। हालांकि जैकलीन 3 साल बाद भी यहीं रहेंगी या कहीं और शिफ्ट होंगी, ये अभी साफ नहीं है।