'सोनू के टीटू की स्वीटी' के एक्टर ने सेलिब्रेट की लोहड़ी, को एक्टर के साथ जमकर किया डांस

मुंबई. लव रंजन की अपकमिंग फिल्म 'जय मम्मी दी' इस हफ्ते शुक्रवार को यानी 17 जनवरी को रिलीज की जाएगी। फिल्म में सुप्रिया पाठक और पूनम ढिल्लन के साथ सनी सिंह और सोनाली सैगल लीड रोल में नजर आएंगी। ऐसे में सोमवार को देशभर में लोहड़ी सेलिब्रेशन की धूम देखने के लिए मिली। वहीं, 'जय मम्मी दी' स्टारकास्ट ने भी जमकर इसका सेलिब्रेशन किया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2020 9:22 AM
18
'सोनू के टीटू की स्वीटी' के एक्टर ने सेलिब्रेट की लोहड़ी, को एक्टर के साथ जमकर किया डांस
लोहड़ी सेलिब्रेशन के दौरान सनी सिंह ने सोनाली सैगल के साथ जोरदार डांस किया। इस बीच दोनों के चेहरे पर खुशी साफतौर से देखी जा सकती है।
28
एक्ट्रेस सोनाली सैगल ने भांगड़ा किया। इस दौरान उन्होंने रेड कलर का सूट पहना हुआ था। वहीं, जवाहर कोटी के साथ व्हाइट ड्रेस में सनी नजर आए।
38
फिल्म की कहानी पूरी तरह पारिवारिक कॉमेडी पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
48
सनी सिंह इससे पहले 'उजड़ा चमन' में नजर आए थे। हालांकि, ये मूवी सिनेमाघरों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
58
इसके अलावा सनी सिंह फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और नुसरत भारुचा ने लीड रोल प्ले किया था। इसमें कार्तिक और सोनू की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था।
68
लोहड़ी सेलिब्रेट करते 'जय मम्मी दी' की स्टारकास्ट।
78
सोनू सिंह के कानों में फुसफूसाते सोनाली सैहगल।
88
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos