जान्हवी कपूर, रेड, पिंक फ्लावर प्रिंट के साथ चकाचौंध करती दिखाई दी थी । साड़ी पर सिल्वर बॉर्डर भी है जो एक्ट्रेस के लुक को चार चांद लगा देता है। 'धड़क' स्टार ने साड़ी को एक सफेद गहरे गले के ब्लाउज के साथ पेयर किया, उन्होंने सिल्वर- ब्लू झुमके, अंगूठी और चंकी चांदी की चूड़ियों के साथ लुक को पेयर किया है।