एंटरटेनमेंट डेस्क, janhavi kapoor exactly like mother sridevi in saree : बॉलीवुड डीवा जान्हवी कपूर अक्सर अपने ड्रॉप-डेड गॉर्जियस लुक्स और स्टनिंग आउटफिट्स से अपने फैंस को सरप्राइज करती रहती हैं। वे अपने लुक्स से दर्शकों के दिलों पर छा जाती हैं। एक्टर मौजूदा वक्त में अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिली' के प्रमोशन में विजी हैं। वहीं जान्हवी कपूर को हाल ही कुछ बेहतरीन साड़ियों में आउटिंग करते देखा गया है, उनके लुक को देखकर प्रशंसक सरप्राइज हो गए। 'मिली' स्टार ने खूबसूरत शिफॉन और जॉर्जेट साड़ियों में जलवा बिखेरा है, जिसने उनके फॉलोअर्स को श्रीदेवी की याद दिला दी, देखिए उनके 11 लुक्स ...