अमिताभ बच्चन की नातिन से शादी करना चाहता है इस एक्टर का बेटा, रिलेशनशिप को लेकर खुलकर रखी अपनी बात

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कुछ दिनों पहले ही नव्या ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को पब्ल‍िक किया है। इसके साथ ही नव्या ने अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वो छत पर बैठी दिख रही थीं। नव्या की यह तस्वीर देख उनके सो कॉल्ड ब्वॉयफ्रेंड और जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी ने कमेंट किया था। वैसे, जावेद जाफरी के बेटे मिजान का नाम अक्सर नव्या के साथ जोड़ा जाता रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मिजान जाफरी ने नव्या के साथ रिलेशनशिप और शादी को लेकर खुलकर बात की। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2021 9:45 AM IST
19
अमिताभ बच्चन की नातिन से शादी करना चाहता है इस एक्टर का बेटा, रिलेशनशिप को लेकर खुलकर रखी अपनी बात

इंटरव्यू के दौरान मिजान से पूछा गया अगर आपके पास च्वॉइस हो कि मारने, शादी करने और हुक अप करने के लिए आप सारा अली खान, नव्या नवेली नंदा और अनन्या पांडे में से किसे चुनेंगे तो आपका जवाब क्या होगा? इस पर मिजान ने कहा कि शादी वो नव्या से करना चाहेंगे, हुक अप सारा अली खान के साथ और मारना अनन्या पांडे को चाहेंगे। 

29

इतना ही नहीं, इंटरव्यू में मिजान ने नव्या के साथ अपना नाम जोड़े जाने को लेकर भी बात की। मिजान ने कहा- मैं क्यों अपनाऊं जब कोई रिलेशनशिप है ही नहीं हम दोनों के बीच। दोस्ती का भी एक रिलेशनशिप होता है। सिर्फ ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड और डेटिंग ही रिलेशनशिप नहीं होती। अगर हम किसी जगह साथ में दिखते हैं तो इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

39

बता दें कि नव्या नवेली और जावेद जाफरी के बेटे मीजान की मई, 2018 में एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें दोनों किसी पार्टी के दौरान कोजी होते दिख रहे थे। इसके पहले जुलाई 2017 में दोनों जब एक पार्टी से लौटे थे तो मीजान कार में मुंह छुपाते दिखाई दिए थे। तभी से उनके अफेयर की चर्चा मीडिया में शुरू हुई थीं।

49

हालांकि बाद में एक इंटरव्यू में मीजान ने सफाई देते हुए कहा था कि हम एक ही फ्रेंड सर्किल से आते हैं। वह मेरी बहन की सबसे अच्छी दोस्त है और मेरी भी फ्रेंड है। मैं किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हूं।

59

बता दें कि अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इसी पिछले साल मई, 2020 में ग्रैजुएट हुई हैं। खुद अमिताभ ने मीडिया पर यह जानकारी देते हुए फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी। अमिताभ ने यह भी बताया था कि कोरोना संक्रमण के चलते नव्या के कॉलेज में दीक्षांत समारोह नहीं हुआ और सेलिब्रेशन कैंसिल हो गया।

69

24 साल की नव्या न्यूयॉर्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही थीं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इतना ही नहीं वे फ्रेंड्स के साथ पार्टी एन्जॉय करते भी अक्सर स्पॉट हुईं हैं। नव्या की शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ भी अच्छी ट्यूनिंग है।

79

नव्या के पिता निखिल नंदा एस्कॉर्ट ग्रुप में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। नव्या को पियानो बजाना पसंद है। कुछ साल पहले एक फोटो सामने आई थीं, जिसमें नव्या अपने नानाजी यानी अमिताभ बच्चन को पियानो बजाकर दिखा रही थीं।

89

नव्या ने 2016 में सेवन ओक्स स्कूल, लंदन से स्कूलिंग पूरी की है। इसी स्कूल में शाहरुख के बेटे आर्यन भी थे। स्कूलिंग के बाद उन्होंने हायर एजुकेशन के लिए न्यूयॉर्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी ज्वाइन की।

99

वर्क फ्रंट की बात करें तो मिजान जाफरी ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'मलाल' से बॉलीवुड डेब्यू किया है। मिजान अब जल्द ही श‍िल्पा शेट्टी के साथ फिल्म 'हंगामा 2' में नजर आएंगे। इस मूवी में श‍िल्पा और मिजान के अलावा परेश रावल और प्रणिता सुभाष भी हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos