जब पति अमिताभ पर शक करती थीं जया बच्चन, एक बार तो बिग बी के सामने ही रेखा को जड़ दिया था तमाचा

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) 67 साल की हो गई हैं। 10 अक्टूबर, 1954 को मद्रास (चेन्नई) में जन्मी रेखा अपनी फिल्मों के साथ ही साथ लव अफेयर्स को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं। खासकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ उनका अफेयर तो आज भी बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा का विषय बना रहता है। अमिताभ के साथ रेखा के अफेयर की खबर जब जया बच्चन (jaya Bachchan) के कानों तक पहुंची तो वो काफी सतर्क हो गई थीं। यहां तक कि कई बार तो जया बच्चन अमिताभ पर निगरानी के लिए खुद शूटिंग सेट पर पहुंच जाती थीं। ऐसा ही कुछ हुआ था 1980 में रिलीज हुई फिल्म 'राम बलराम' की शूटिंग के दौरान। इस मूवी में अमिताभ-रेखा के अलावा धर्मेन्द्र और जीनत अमान भी थे। आखिर क्या हुआ था उस दिन..

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2021 1:22 PM IST
18
जब पति अमिताभ पर शक करती थीं जया बच्चन, एक बार तो बिग बी के सामने ही रेखा को जड़ दिया था तमाचा

फिल्म 'राम बलराम' की शूटिंग के दौरान एक बार जया बच्चन बेहद गुस्से में सेट पर पहुंच गई थीं। जया को अचानक सेट पर देख वहां मौजूद लोग घबरा गए थे कि आखिर हो क्या गया। कहा तो ये भी गया था कि इस फिल्म के सेट पर जया बच्चन ने गुस्से में रेखा को थप्पड़ तक मार दिया था।

28

दरअसल, शादी के बाद अमिताभ और रेखा के अफेयर की खबरों से जया बच्चन तंग आ गई थीं। यही वजह थी कि एक वक्त ऐसा भी आया, जब जया बच्चन चीजों को कंट्रोल नहीं कर पाईं और अपना आपा खो बैठी थीं। 

38

फिल्म 'राम बलराम' की शूटिंग से पहले इसके प्रोड्यूसर टीटो टोनी अमिताभ बच्चन और रेखा को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन जया नहीं चाहती थीं कि वो रेखा को लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन करें। चूंकि फिल्म इंडस्ट्री में जया की अच्छी पकड़ थी इसलिए जया ने रेखा की जगह जीनत अमान को कास्ट करने के लिए प्रोड्यूसर को राजी कर लिया।

48

ये बात जब रेखा को पता चली तो उन्हें बेहद बुरा लगा। इसके बाद रेखा ने फिल्म के डायरेक्टर विजय आनंद को एप्रोच करते हुए कहा कि वो हर हाल में इस फिल्म को करना चाहती हैं। इस पर डायरेक्टर ने कहा कि इसके लिए उन्हें प्रोड्यूसर को मनाना पड़ेगा। 
 

58

इसके बाद रेखा ने इस फिल्म में काम करने के लिए प्रोड्यूसर को फोन किया और ऐसा ऑफर दिया कि वो खुद भी रेखा को कास्ट करने से इनकार नहीं कर पाए। दरअसल, अमिताभ बच्चन के प्यार में दीवानी रेखा इस फिल्म में बिना फीस के काम करने को तैयार हो गई थीं।  इस फिल्म में फ्री में काम करने के लिए तैयार हो गईं।

68

फिर रेखा और अमिताभ को लेकर फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया बच्चन अपने पति अमिताभ को रेखा के साथ फिल्म न करने के लिए समझा-समझा कर थक चुकी थीं। लेकिन रेखा के साथ अमिताभ की जोड़ी हिट उस वक्त की सबसे हिट जोड़ियों में से एक थी और यही वजह थी कि रेखा के साथ बिग बी को भी कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे। 

78

फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दिन जया बच्चन गुस्से में सेट पर आ धमकीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त रेखा और अमिताभ बैठकर बातें कर रहे थे। जया से ये देखा नहीं गया और उन्होंने आव देखा न ताव और गुस्से में अमिताभ के सामने ही रेखा को थप्पड़ मार दिया। ये देख  वहां मौजूद लोग भी सकपका गए।

88

रेखा ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' के बाद से ज्यादातर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर मुझसे ये कहने लगे थे कि जया बच्चन ने मुझे ऐसी किसी भी फिल्म में ना लेने के लिए कहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन की हीरोइन मैं रहूं। बता दें कि शादीशुदा अमिताभ के लिए रेखा जहां अक्सर अपने प्यार का इजहार करती रहीं वहीं बिग बी इस मामले में हमेशा खामोश ही रहे। 

ये भी पढ़ें- जेल में आर्यन खान को उठना पड़ेगा इतनी सुबह, इतने बजे मिलेगा नश्ता, इस चीज को तरस जाएगा शाहरुख का बेटा

ये भी पढ़ें- करीना कपूर सबके सामने जैकेट की चेन खोले घूमती नजर आई, बिना मेकअप और चेहरे पर दिखी इतनी झर्रियां

ये भी पढ़ें- TV पर 'सूर्यवंशम' देख क्या आप भी आ चुके हैं तंग, जान लीजिए बार-बार क्यों दिखाई जाती है अमिताभ की ये फिल्म

ये भी पढ़ें- चूल्हे पर रोटियां सेंकती दिखी सैफ की बेटी, खुले बाल और सूट में लोगों को पसंद आ रहा सारा का देसी अंदाज

ये भी पढ़ें- क्या सैफ अली खान के घर चल रही रुपए-पैसों को लेकर तनातनी, करीना के पति ने मां को लेकर किया बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें- जानवरों की तरह पिटाई और जबरदस्ती Sex करता था पति, फिर इस हीरोइन ने उठाया खौफनाक कदम, इसलिए फेल रहा करियर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos