उसी समय उनकी बहन जिया खान उनके बचाव में आई। उसने कहा था कि 'नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, तुम ये किस बारे में बात कर रहे हो।' इस पर साजिद ने कहा था कि 'देखो तो वो कैसे बैठी है।' इस पर उनकी बहन ने कहा था कि 'नहीं, वो मासूम है। वो यंग है, उसे ये भी पता नहीं है कि उसे क्या चाहिए। इसके थोड़ी देर बाद वो सभी वहां से चले गए।'