इस एक्टर को पत्नी ने कर दिया था बेघर, 20 साल बाद पता चला जिससे शादी की वो उनकी बीवी ही नहीं

Published : Aug 27, 2020, 09:57 PM IST

मुंबई। 90 के दशक की सुपरहिट फिल्मों 'आशिकी', 'सड़क' और 'जो जीता वही सिकंदर' में काम कर चुके एक्टर दीपक तिजोरी 59 साल के हो चुके हैं। 28 अगस्त, 1961 को मुंबई में जन्मे दीपक लंबे वक्त से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। वैसे, दीपक अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहे। दरअसल, 2017 में खबरें आईं कि दीपक तिजोरी की पत्नी शिवानी ने उन्हें घर से निकाल दिया है। 

PREV
19
इस एक्टर को पत्नी ने कर दिया था बेघर, 20 साल बाद पता चला जिससे शादी की वो उनकी बीवी ही नहीं

दीपक पत्नी शिवानी और बच्चों के साथ गोरेगांव में 4 बीएचके फ्लैट में रहते थे। जैसे ही शिवानी को दीपक के योगा ट्रेनर से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में शक हुआ, उन्होंने दीपक को बेघर करते हुए घर पर कब्जा कर लिया।

29

इसके बाद शिवानी ने उनके खिलाफ बांद्रा कोर्ट में डायवोर्स केस फाइल किया था और मुआवजे की मांग की थी। कई सालों से लाइमलाइट से दूर दीपक, पत्नी शिवानी और बच्चों का मेंटेनेंस देने की स्थिति में नहीं थे। ऐसे में उन्होंने हायर कोर्ट में अपील की कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वो रकम नहीं दे पाएंगे। 

39

हालांकि, इसी झगड़े के बीच दीपक को पता चला था कि उनकी शादी ही इल्लीगल (अवैध) है। दरअसल, दीपक शिवानी के दूसरे पति हैं। पहले पति से तलाक लिए बिना ही शिवानी ने उनसे शादी कर ली थी। इस तरह से ये शादी कानूनी तौर पर मान्य ही नहीं है।

49

ऐसे में अगर शिवानी ने अपने पहले पति को तलाक नहीं दिया है तो उनकी और दीपक की शादी का कोई मतलब नहीं है। यही सोचकर दीपक ने शिवानी का खर्च उठाने से मना कर दिया था।

59

बता दें कि दीपक तिवारी ने डिजाइनर गर्लफ्रेंड शिवानी तनेजा से शादी की थी। इनके दो बच्चे बेटी समारा और बेटा करण हैं। समारा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उनका झुकाव फिल्मों की ओर है। 

69

2016 में रिलीज हुई वरुण धवन और जॉन अब्राहम की फिल्म 'ढिशूम' में समारा काम कर चुकी हैं। सेट की कई फोटोज भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। 

79

बता दें, दीपक की बेटी समारा जब 13 साल की थीं तो उन्हें कुछ घंटों के लिए किडनैप कर लिया गया था। 10 मई, 2009 को हुए इस हादसे के बारे में दीपक तिजोरी ने एक इंटरव्यू में बताया था।

89

दीपक के मुताबिक, "शाम तकरीबन 4 बजे समारा बाहर निकली थी। लोखंडवाला की सड़क पर चलते हुए कुछ लोगों ने उसे ऑटो में खींच लिया और उसे एक होटल में ले गए।" हालांकि, उनकी बेटी किसी तरह बदमाशों के चंगुल से भाग निकली। बाद में संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। 

99

दीपक तिजोरी ने अफसाना प्यार का, दिल है कि मानता नहीं, खिलाड़ी, आंसू बने अंगारे, पहला नशा, जानम, आइना, दिल तेरा आशिक, संतान, छोटी बहू, कभी हां कभी ना, अंजाम, साजन का घर, दि जेंटलमैन, गैंगस्टर, नाजायज, प्रेम, सरहद, राजा, गुलाम, ये है मुंबई मेरी जान, बादशाह, वास्तव, दुल्हन हम ले जाएंगे, प्यार दीवाना होता है, फरेब और राजा नटवरलाल जैसी फिल्मों में काम किया है। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories