फिल्मों से दूर ये एक्ट्रेस 8 सालों से कर रही खेती, फार्म हाउस में उगाती हैं ऑर्गेनिक सब्जियां

मुंबई. जूही चावला 52 साल की हो गईं है। उनका जन्म 13 नवंबर, 1967 में अंबाला में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली जूही फिलहाल सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। वे साल में कभी कभार इक्का-दुक्का फिल्मों में नजर आती है। आपको बता दें कि जूही पिछले 8 सालों से खेती का काम कर रहीं हैं। वे अपने फॉर्म हाउस में ऑर्गेनिक सब्जियां उगाती हैं।  उनके पास आम के 200 से ज्यादा पेड़ों वाला बगीचा है। बगीचे में चीकू, पपीते और अनार के भी कुछ पेड़ हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 12, 2019 6:33 PM
14
फिल्मों से दूर ये एक्ट्रेस 8 सालों से कर रही खेती, फार्म हाउस में उगाती हैं ऑर्गेनिक सब्जियां
लंबे टाइम से खेती कर रही जूही ने बताया था, "मैं सिर्फ ऑर्गेनिक फसलें ही उगाती हूं। वाडा (महाराष्ट्र) स्थित फार्महाउस पर मैं ये सब कुछ उगाती हूं और मैं एक किसान हूं।"
24
जूही ने एक इंटरव्यू में बताया था, "एक बार आपको ऑर्गेनिक फल और सब्जियों का मीठा स्वाद मिल जाए तो आप कभी भी बाजार में मौजूद, केमिकल में डूबे उत्पाद नहीं खरीदेंगे।"
34
"मेरे किसान पिता ने 20 एकड़ जमीन वाडा में खरीदी थी। मुझे खेती के बारे में कुछ नहीं पता था। जब उन्होंने खेती के लायक जमीन में इन्वेस्ट किया था, तब मैं फिल्मों में बिजी थी। लेकिन उनके निधन के बाद मुझे इस सब ध्यान देना पड़ा।"
44
ऑर्गेनिक फलों के अलावा, जूही एक अन्य फार्म हाउस में ऑर्गेनिक सब्जियां भी उगाती हैं। ये जगह मांडवा में है। इसे जूही ने खुद खरीदा है। वे बताती हैं, "मेरे पास इन्वेस्ट करने के लिए कुछ पैसा था। किसी ने सुझाव दिया कि जमीन में इन्वेस्टमेंट करूं। मैंने मांडवा में 10 एकड़ जमीन खरीदी और यहां ऑर्गेनिक सब्जियां उगाती हूं।"
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos