जूही चावला ठुकराई थी सलमान खान की फिल्म, ये 7 एक्ट्रेस भी नहीं हुईं इन एक्टर्स संग काम को तैयार

Published : Nov 13, 2022, 02:01 PM ISTUpdated : Nov 13, 2022, 04:49 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला(Juhi Chawla) 55 साल की हो गई हैं। 13 नवम्बर 1967 को अम्बाला, हरियाणा में जन्मी जूहीई चावला 1984 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था और 1986 में फिल्म 'सल्तनत' से बॉलीवुड में कदम रखा था और उन्हें पहचान 1988 में आई 'क़यामत से क़यामत तक' से मिली थी। तब से अब तक जूही चावला आमिर खान (Aamir Khan), शाहरुख़ खान (Shah Rukh khan), अनिल कपूर (Anil Kapoor), अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) समेत केई स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। लेकिन बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार सलमान खान (Salman Khan) के साथ फुल फ्लैश हीरोइन के तौर पर उनकी कोई फिल्म नहीं आई। वैसे बॉलीवुड में ऐसे और भी कई कपल हैं, जिन्होंने अब तक कभी स्क्रीन साझा (स्पेशल अपीयरेंस को छोड़कर) नहीं की है। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही 8 कपल के बारे में...

PREV
18
जूही चावला ठुकराई थी सलमान खान की फिल्म, ये 7 एक्ट्रेस भी नहीं हुईं इन एक्टर्स संग काम को तैयार

जूही चावला कभी किसी फिल्म में सलमान खान की हीरोइन नहीं बनी। जूही की फिल्म 'दीवाना मस्ताना' में सलमान का महज 2 मिनट का रोल छोड़ दिया जाए तो उनकी साथ में कोई फिल्म नहीं आई। बताया जाता है कि सालों पहले जूही चावला को सलमान खान के अपोजिट एक फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन एक्ट्रेस ने इसे करने से इनकार कर दिया था।

28

ऐश्वर्या राय ने कभी आमिर खान के साथ काम नहीं किया।बताया जाता है कि ऐश को आमिर के अपोजिट फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' ऑफर हुई थी। लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था। उन्होंने बताया था कि मिस इंडिया पेजेंट के चलते उन्होंने यह ऑफर ठुकराया था। ऐश्वर्या के मुताबिक़, "अगर मुझे मिस इंडिया में हिस्सा नहीं लेना होता तो 'राजा हिंदुस्तानी' मेरी पहली फिल्म होती।"

38

विद्या बालन ने कभी आमिर खान के साथ काम नहीं किया। यहां तक कि उन्हें कभी सलमान और शाहरुख़ के साथ भी नहीं देखा गया और इसमें कोई विशेष कारण नहीं है। एक इंटरव्यू में विद्या ने कहा था कि वे सभी अच्छे एक्टर्स के साथ काम करना चाहती हैं, लेकिन इसके लिए स्क्रिप्ट भी तो होना चाहिए। उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'दंगल' देखने के बाद उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी।

48

दीपिका पादुकोण और सलमान खान अब तक किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए। एक बातचीत में दीपिका ने बताया था कि सलमान खान उन लोगों में से एक हैं, जिन्होंने उन्हें सबसे पहले फिल्म ऑफर की थीं। लेकिन उस वक्त उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत ही की थी, जिसके चलते उन्होंने सलमान का ऑफर ठुकरा दिया था। 

58

रानी मुखर्जी और अक्षय कुमार ने कभी स्क्रीन साझा नहीं की। बताया जाता है कि अक्षय कुमार स्टारर 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' रवीना टंडन से पहले रानी मुखर्जी को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने अक्षय का नाम सुनते ही फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। इसी तरह उन्होंने अक्षय के अपोजिट 'संघर्ष' और 'आवारा पागल दीवाना' भी करने से मना कर दिया था। बताया जाता है कि बाद में जब आदित्य चोपड़ा ने एक फिल्म में अक्षय कुमार को रानी मुखर्जी के अपोजिट लेने की इच्छा जताई तो इस बार एक्टर ने इनकार कर दिया था। 

68

प्रियंका चोपड़ा ने कभी आमिर खान के साथ कोई फिल्म नहीं की। बताया जाता है कि उन्हें फिल्म 'गजनी' ऑफर हुई थी, लेकिन वे फिल्म में अपने किरदार से संतुष्ट नहीं थीं। नतीजतन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया और यह असिन के खाते में चली गई।

78

कंगना रनोट ने कभी किसी खान के साथ फुल फ्लैश फिल्म नहीं की। शाहरुख़ खान के अपोजिट कंगना को आनंद एल राय की फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने यह कहकर इसे करने से इनकार कर दिया था कि जब तक दमदार रोल नहीं मिलेगा, तब तक वे किसी खान के साथ फिल्म नहीं करना चाहेंगी। 

88

कंगना रनोट ने कभी अक्षय कुमार के साथ कोई फिल्म नहीं की है। बताया जाता है कि उन्हें अक्षय के अपोजिट 'रुस्तम' और 'एयरलिफ्ट' ऑफर हुई थीं, लेकिन उन्होंने अक्षय के किरदार को उनसे ज्यादा मजबूत बताते हुए फिल्म करने से इनकार कर दिया था।

और पढ़ें...

खास दोस्त के निधन पर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, याद करते हुए लिखा- एक के बाद एक सब चले गए

अमिताभ बच्चन, सलमान खान के साथ काम कर चुके डायरेक्टर का निधन, 2 दिन बाद सामने आई खबर

इन 13 फ्रेंचाइजी ने अक्षय कुमार को बनाया सीक्वल का किंग, एक फिल्म के तो 8 पार्ट हो चुके हैं रिलीज

मां बनते ही बिपाशा बसु ने दिखाई अपनी बेटी की पहली झलक, नाम का खुलासा भी कर दिया

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories