जूही चावला के खेतों में लगा रसीले आमों का ढेर, कई एकड़ में फैला है एक्ट्रेस का फॉर्महाउस, PHOTOS

Published : May 06, 2021, 05:05 PM IST

मुंबई। जूही चावला (Juhi Chawla) भले ही फिल्मों में अब एक्टिव नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। जूही चावला इन दिनों फिल्मों से दूर अपने फॉर्म हाउस पर वक्त गुजार रही हैं। जूही चावला ने अपने फॉमहाउस की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें वो ढेर सारे रसीले आमों को दिखा रही हैं। जूही चावला को इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वो टेबल पर बैठी हैं और कुछ लोगों से मीटिंग कर रही हैं। साथ ही उनके सामने आमों का ढेर लगा हुए है। 

PREV
19
जूही चावला के खेतों में लगा रसीले आमों का ढेर, कई एकड़ में फैला है एक्ट्रेस का फॉर्महाउस, PHOTOS

जूही चावला ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- वडा फार्म पर मेरा नया ऑफिस। एयर कंडीशन और ऑक्सीजन से भरपूर। नए गौशाला, स्टाफ क्वार्टर और अधिक फल वाले पेड़ों को लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं। जूही चावला (Juhi Chawla) की इन तस्वीरों को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। कुछ ही घंटों में 60 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

29

बता दें कि जूही के पास मुंबई के बाहरी इलाके मांडवा में उनके परिवार की जमीन है, जहां कुछ एक्सपर्ट्स लोगों की टीम ऑर्गैनिक फार्मिंग का काम करती है। जूही ने अब यह जमीन उन किसानों को खेती के लिए दी है, जिनके पास खेती के लिए जमीन नहीं है।

39

जूही ने उन्हें यह जमीन उनकी मदद के लिए दी है, ताकि इस सीजन में किसान चावल की खेती कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी लॉकडाउन में हैं तो उन्होनें फैसला किया कि यह जमीन उन किसानों को देंगी, जिनके पास खेती के लिए अपनी जमीन नहीं है।

49

जूही का मानना है कि किसान जमीन, मिट्टी, हवा को शायद शहरी लोगों से ज्यादा बेहतर समझते हैं, जो केवल किताबें पढ़कर ज्ञान ले सकते हैं। यह खेती बस ऑर्गेनिक तरीके से की जा रही है और जूही ने अपने लोगों से इस पर चावल की क्वॉलिटी पर नजर रखने को कहा है।
 

59

52 साल की जूही पिछले 8 सालों से खेती का काम कर रहीं हैं। वे अपने फॉर्म हाउस में ऑर्गेनिक सब्जियां उगाती हैं। उनके पास आम के 200 से ज्यादा पेड़ों वाला बगीचा है। बगीचे में चीकू, पपीते और अनार के भी कुछ पेड़ हैं।

69

लंबे टाइम से खेती कर रही जूही ने बताया था, मैं सिर्फ ऑर्गेनिक फसलें ही उगाती हूं। वाडा (महाराष्ट्र) स्थित फार्महाउस पर मैं ये सब कुछ उगाती हूं और मैं एक किसान हूं। 

79

जूही ने एक इंटरव्यू में बताया था, "मेरे किसान पिता ने 20 एकड़ जमीन वाडा में खरीदी थी। मुझे खेती के बारे में कुछ नहीं पता था। जब उन्होंने खेती के लायक जमीन में इन्वेस्ट किया था, तब मैं फिल्मों में बिजी थी। लेकिन उनके निधन के बाद मुझे इस सब ध्यान देना पड़ा।

89

ऑर्गेनिक फलों के अलावा, जूही एक अन्य फार्म हाउस में ऑर्गेनिक सब्जियां भी उगाती हैं। ये जगह मांडवा में है। इसे जूही ने खुद खरीदा है। वे बताती हैं, "मेरे पास इन्वेस्ट करने के लिए कुछ पैसा था। किसी ने सुझाव दिया कि जमीन में इन्वेस्टमेंट करूं। मैंने मांडवा में 10 एकड़ जमीन खरीदी और यहां ऑर्गेनिक सब्जियां उगाती हूं।" 

99

बता दें जूही चावला ने 1986 में फिल्म 'सल्तनत' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें असली पहचान फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से मिली। साल 1984 में जूही चावला ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories