4 शादियां कर चुके 74 साल के इस एक्टर ने सनी लियोनी से मांगा फोन नंबर, ऐसा था रिएक्शन

Published : Feb 20, 2020, 01:54 PM ISTUpdated : Feb 22, 2020, 01:41 PM IST

मुंबई. फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की थी। इस इवेंट में बॉलीवुड के सीनियर एक्टर कबीर बेदी ने भी शिरकत की थी। वहां, सनी लियोनी भी मौजूद थीं। कबीर बेदी ने सभी से मुलाकात की। इस दौरान कबीर ने सनी से भी बातचीत की। इस दौरान एक्टर ने सनी से उनका फोन नंबर मांग लिया। इस पर एक्ट्रेस ने उनसे पीछा छुड़ाने के लिए हैरान कर देने वाला काम किया। स्पॉट ब्वॉय खबर की मानें तो एक्ट्रेस ने अपने पति का नंबर दे दिया। अब कबीर बेदी ने भी इस पर जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने सनी लियोनी के पति का नंबर मांगा था।

PREV
18
4 शादियां कर चुके 74 साल के इस एक्टर ने सनी लियोनी से मांगा फोन नंबर, ऐसा था रिएक्शन
खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि सनी लियोनी से जब कबीर बेदी ने नंबर मांगा तो उन्होंने पति डेनियल वीबर का नंबर पकड़ा दिया। कबीर बेदी के नंबर मांगने पर सनी के इस कदम से हर कोई हैरान हो सकता है और साथ ही उसे हंसी भी आ सकती है।
28
डब्बू रतनानी के कैलेंडर में इस बार भूमि पेडनेकर और कियारा अडवाणी के अंदाज ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। कियारा आडवाणी ने टॉप लेस फोटोशूट कराया है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग एक्ट्रेस की फोटो का मजाक उड़ा रहे हैं और मीम्स बना रहे हैं।
38
बता दें, 74 साल के कबीर बेदी चार शादियां कर चुके हैं। उन्होंने पहली शादी 1969 में ओडिसी डांसर प्रोतिमा गौरी बेदी से की थी। इसके बाद उनका परवीन बॉबी का अफेयर खूब चर्चे में भी रहा, जो कि 1973 में टूट गया।
48
कबीर बेदी ने दूसरी शादी ब्रिटिश मूल की फैशन डिजाइनर सुजेन हम्प्रेज से की थी, लेकिन इनसे भी इनका ज्यादा दिनों तक रिश्ता चल नहीं पाया और दोनों का तलाक हो गया।
58
कबीर बेदी ने तीसरी शादी 1992 में टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निकी रिड्स के साथ की थी, इनका तलाक 2005 में हुआ था।
68
इसके बाद कबीर बेदी की नजदीकियां उनकी दोस्त परवीन दोसांझ से बढ़ी। दोनों 2006 से 2016 तक रिलेशनशिप में रहे और 70वें जन्मदिन के मौके पर कबीर बेदी और परवीन ने सात फेरे लिए। कबीर अपनी इस चौथी बिवी से 29 साल बड़े हैं।
78
बहरहाल, सनी लियोनी ने कबीर बेदी से पीछा छुड़ाने के बहुत ही शानदार तरीका निकाला। सनी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्होंने हाल ही में स्प्लिट्सविला होस्ट किया था। वहीं, अगर फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने पूजा भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' से 2012 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
88
इसके बाद वो कई स्पेशल सॉन्ग्स में भी नजर आई हैं। खासकर फिल्म 'रईस' में उन्होंने 'लैला सॉन्ग' से खूब धमाल मचाया था। अब वह जल्द ही अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोका कोला', 'रंगीला' और 'वीरामादेवी' में नजर आएंगी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories