जब ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर फिदा थे संजय दत्त, बहनों ने दी थी एक्ट्रेस से दूर रहने की हिदायत

Published : Feb 19, 2020, 06:27 PM ISTUpdated : Feb 27, 2020, 10:52 AM IST

मुंबई. संजय दत्त फिलहाल एक साथ ही कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। संजय सड़क 2, शमशेरा, पृथ्वीराज की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच संजय का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें खुद संजय ने बताया था कि वे ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर इस कदर फिदा थे कि उनसे मिलने या फिर उनका फोन नंबर पाने के लिए बेचैन हो गए थे। बता दें कि ऐश और संजय ने फिल्म शब्द में साथ काम किया था।

PREV
16
जब ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर फिदा थे संजय दत्त, बहनों ने दी थी एक्ट्रेस से दूर रहने की हिदायत
ये बात कई साल पहले की है। एक पुराने इंटरव्‍यू में संजय ने खुद इस बात का खुलासा क‍िया था क‍ि कैसे वो ऐश्‍वर्या राय को पसंद करते थे और उनका फोन नंबर भी लेना चाहते थे।
26
ये इंटरव्‍यू है 1993 का, जब ऐश्‍वर्या मॉडलिंग कर रही थीं और उन्‍होंने संजय दत्‍त के साथ एक फैशन मैग्‍जीन के लिए फोटोशूट क‍िया था। तब ऐश्‍वर्या ने मिस इंड‍िया में हिस्‍सा नहीं लिया था। और न ही उनका सलमान खान से अफेयर था और वो बच्चन बहू भी नहीं बनी थी। उस वक्त संजय उनपर जान छिड़कते थे।
36
संजय उस समय बड़े स्‍टार थे और ऐश्‍वर्या देश की टॉप मॉडल। संजय ने बताया था क‍ि वह ऐश्वर्या को आमिर खान के साथ एक सॉफ्ट ड्र‍िंक ऐड में देख चुके थे और उनको संजना के नाम से जानते थे।
46
फोटोशूट में संजय ने बताया था क‍ि वह ऐश्‍वर्या की खूबसूरती देखकर हैरान हो गए थे और उनको इम्प्रेस करना चाहते थे। वह उनको फोन नंबर भी लेना चाहते थे। लेकिन उनकी बहनों ने उनको सख्‍त ह‍िदायत दी थी क‍ि वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे। यहां तक क‍ि वह ऐश्‍वर्या को फूल तक नहीं भेजेंगे।
56
वहीं, इंटरव्‍यू में संजय ने ये भी कहा था क‍ि ऐश्‍वर्या जब सड़क पर न‍िकलती थीं तो उनको देखने के ल‍िए ट्रैफि‍क जाम हो जाता था। लेकिन अगर मैं उनके लिए कुछ करता तो मेरे नाम पर व‍िवाद खड़े हो जाते।
66
ऐश्वर्या इन दिनों बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ की फिल्मों में बिजी है। वे फिलहाल तमिल फिल्म पोंनियिन सेलवन की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गई हैं।

Recommended Stories